Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कुछ बेरहम लोग झूठी...', Shefali Jariwala की मौत के बाद खराब हुई 'सिंबा' की तबीयत, अफवाहों पर पराग का रिएक्शन

    Updated: Mon, 07 Jul 2025 08:32 AM (IST)

    बॉलीवुड एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) के निधन के बाद उनके पेट डॉग सिंबा की हेल्थ को लेकर खबर आ रही थी कि वह ठीक नहीं हैं। अब शेफाली के पति व एक्टर पराग त्यागी (Parag Tyagi) ने अफवाहों पर रिएक्शन दिया है और पेट डॉग का वीडियो भी शेयर किया है।

    Hero Image
    पराग त्यागी ने पेट डॉग से जुड़ी अफवाह पर दिया रिएक्शन। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पिछले महीने ही 'कांटा लगा गर्ल' शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) का निधन हो गया था। अभिनेत्री के निधन के बाद ऐसी खबरें आ रही थीं कि उनके पेट डॉग सिंबा की तबीयत ठीक नहीं है। अब 10 दिन बाद दिवंगत एक्ट्रेस के पति पराग त्यागी (Parag Tyagi) ने सिंबा की तबीयत खराब होने की अफवाहों पर रिएक्शन दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शेफाली जरीवाला के निधन के बाद से ही पराग त्यागी सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी की याद में कोई न कोई पोस्ट कर रहे हैं। हाल ही में, उन्होंने अपने पेट डॉग सिंबा की हेल्थ से जुड़ी अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने बताया है कि उनके पेट डॉग की तबीयत ठीक है या नहीं।

    सिंबा ने मां शेफाली के रीति-रिवाज किए पूरा

    'पवित्र रिश्ता' फेम एक्टर पराग त्यागी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है और बताया है कि उनका पेट डॉग एकदम ठीक है और अपनी मां से जुड़े रीचुअल्स को निभा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सिंबा अपने डैडी पराग के साथ लोगों को खाना बांटते और आशीर्वाद लेते हुए दिख रहा है।

    यह भी पढ़ें- 'परी, मैं तुम्हें ढूंढ...', Shefali Jariwala की यादों में खोए पति Parag Tyagi, वीडियो शेयर कर बताया दिल का हाल

    View this post on Instagram

    A post shared by Parag Tyagi (@paragtyagi)

    अफवाहों पर पराग त्यागी ने दिया रिएक्शन

    इस वीडियो को शेयर करते हुए पराग त्यागी ने कैप्शन में लिखा, "सिंबा बहुत स्वस्थ और मजबूत है। वह अपनी मां (शेफाली) के लिए एक बेटे के रूप में की जाने वाली सभी रस्में निभा रहा है। यह वीडियो उन सभी अच्छे लोगों के लिए है जो हमारे बच्चे सिंबा को लेकर वाकई फिक्रमंद थे क्योंकि कुछ बेरहम लोग हमारे बच्चे सिंबा की हेल्थ के बारे में झूठी खबरें फैला रहे थे ताकि कुछ लाइक और व्यूज मिल सकें। मैं उन सभी लोगों को शुक्रिया कहना चाहता हूं जो वाकई उसकी फिक्र कर रहे हैं। आप सभी पर भगवान की फिक्र हो।"

    कैसे हुई शेफाली जरीवाला की मौत?

    27 जून की रात को अचानक शेफाली जरीवाला की तबीयत बिगड़ गई थी। उन्हें बेलेव्यू अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया है। बाद में कूपर अस्पताल में उनका पोस्टपार्टम हुआ और रिपोर्ट्स को रिजर्व किया गया है। कहा जा रहा है कि अभिनेत्री की मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई है। 

    यह भी पढ़ें- Shefali Jariwala के निधन बाद भी डॉगी को क्यों घुमाने निकले थे Parag Tyagi? पता चली असली वजह