Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shefali Jariwala Postmortem: कब आएगी शेफाली जरीवाला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट? मौत की गुत्थी का सुलझेगा राज

    Updated: Tue, 08 Jul 2025 11:28 AM (IST)

    Shefali Jariwala Autopsy Report कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला के निधन के बाद से चर्चाओं का बाजार काफी गर्म है। खासतौर पर ये सवाल हर किसी के जहन में बना हुआ है कि आखिर 42 साल की उम्र में कैसे उनका देहांत हो गया। शेफाली की मौत की गुत्थी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सुलझेगी।

    Hero Image
    शेफाली जरीवाला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट (फोटो क्रेडिट- एक्स)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बीते महीने के अंत में बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के आस्मिक निधन (Shefali Jariwala Death) से करारा झटका लगा। 42 साल की उम्र में अचानक से कांटा लगा गर्ल की मौत ने हर किसी को हैरान कर दिया। उनके देहांत की वजह को लेकर तरह-तरह का खबरें सामने आईं,

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन शेफाली जरीवाला की मौत की गुत्थी का राज सिर्फ पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Shefali Jariwala Postmortem) के सामने आने के बाद ही सुलझेगा। ऐसे में आइए जानते हैं कि शेफाली की ऑटोप्सी रिपोर्ट कब तक आएगी और उसमें किन पहलूओं का पर्दाफाश होगा।

    कब तक आएगी शेफाली जरीवाला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट 

    किसी शख्स की मौत पर अगर कोई संदेह हो या पुलिस केस बने तो उसके शव का पोस्टमार्टम किया जाता है। लेकिन इसकी रिपोर्ट आने में करीब 6-12 का लंबा समय लगता है। लेकिन स्पेशल केस के तौर पर अगर इसमें फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला में जांच के लिए नमूने भेजे जाते हैं तो ये समय और अधिक बढ़ जाता है।

    यह भी पढ़ें- 'कुछ बेरहम लोग झूठी...', Shefali Jariwala की मौत के बाद खराब हुई 'सिंबा' की तबीयत, अफवाहों पर पराग का रिएक्शन

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    शेफाली जरीवाला के मामले में भी कुछ ऐसा ही, इस वजह से उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने में अभी अधिक वक्त लग सकता है। इसके बाद ये राज खुलेगा कि आखिर उनका निधन किस कारण से हुआ था। इससे पहले शेफाली जरीवाला के आस्मिक देहांत को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हुए हैं। जिनका पर्दाफाश ऑटोप्सी रिपोर्ट के जारी होने के बाद ही होगा।

    • क्या वसा खाना खाने की वजह से शेफाली की मौत हुई।

    • क्या एंटी एजिंग ट्रीटमेंट की उनके निधन का कारण बना। 

    • क्या नकी मौत नेचुरल थी या फिर इसमें कोई बाहरी कारण था।

    • क्या खाने फूड पॉइजनिंग शेफाली जरीवाला के लिए जानलेवा बना।

    •  क्या कार्डियक अरेस्ट या फिर किसी अन्य बीमारी के चलते उनकी डेथ हुई।

    ये वो बड़े सवाल हैं, जिनके जवाब शेफाली जरीवाला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मिलेंगे।

    हत्या का नहीं कोई शक

    शेफाली जरीवाला के निधन के मामले में मुंबई पुलिस ने उनके पति पराग त्यागी (Parag Tyagi) सहित 14 लोगों से पूछताछ की। इसके अलावा उन्होंने मौके पर पहुंचकर उनके घर की छानबीन की। पुलिस का मानना है कि फिलहाल शेफाली की मौत को हत्या के शक से नहीं देखा जा सकता। बाकी इसके पीछे का क्या कारण है, वो पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पता लगेगा।

    यह भी पढ़ें- 'परी, मैं तुम्हें ढूंढ...', Shefali Jariwala की यादों में खोए पति Parag Tyagi, वीडियो शेयर कर बताया दिल का हाल