Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    60 करोड़ का केस Shilpa Shetty के लिए बना सिरदर्द, पति राज कुंद्रा संग पहुंचीं हाई कोर्ट

    Updated: Mon, 10 Nov 2025 07:31 PM (IST)

    Shilpa Shetty-Raj Kundra: शिल्पा शेट्टी और कुंद्रा के लिए 60 करोड़ की धोखाधड़ी से जुड़ा केस सिरदर्द बन चुका है। इसको लेकर शिल्पा और राज ने बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर की और पुलिस को चार्जशीट दाखिल करने से रोकने की मांग की।

    Hero Image

    पति के साथ शिल्पा शेट्टी ने खटखटाया हाई कोर्ट का दरवाजा 

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा ने मुंबई पुलिस की फायनेंशियल क्राइम ब्रांच द्वारा उनके खिलाफ दर्ज 60 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी मामले को रद्द करने के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट का सहारा लिया है। उन्होंने एफआईआर को रद्द करने के साथ ही अदालत से यह भी अनुरोध किया है कि पुलिस को मामले में चार्जशीट दाखिल करने से रोका जाए और उनकी याचिकाओं पर सुनवाई होने तक उनके खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई न की जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दिन होगी मामले की सुनवाई

    यह याचिका सोमवार को हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस चंद्रशेखर और जस्टिस गौतम अंकलद की पीठ के समक्ष प्रस्तुत की गई। अदालत ने इस दंपती को मामले के शिकायतकर्ता दीपक कोठारी को अपनी याचिकाओं की एक प्रति देने का निर्देश दिया और मामले की सुनवाई 20 नवंबर के लिए निर्धारित की। कोठारी ने दंपती के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें आरोप लगाया गया था कि 2015 से 2023 तक अभिनेत्री शिल्पा और उनके पति कुंद्रा ने उन्हें अपनी कंपनी बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड में 60 करोड़ रुपये का निवेश करने के लिए राजी किया मगर यह राशि उन्होंने अपने निजी लाभ के लिए इस्तेमाल की।

    shilpa (5)

    यह भी पढ़ें- एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने विदेश यात्रा की अनुमति वाली याचिका हाई कोर्ट से ली वापस, 60 करोड़ की ठगी से जुड़ा है मामला

    याचिका में एफआईआर को बताया झूठा

    याचिकाओं में दावा किया गया है कि एफआईआर झूठे तथ्यों पर आधारित है। धन वसूलने के इरादे से यह दाखिल की गई है। शेट्टी ने कहा कि वह कंपनी की गतिविधियों में सीमित समय के लिए जुड़ी थीं और यह पूरा विवाद एक व्यावसायिक नुकसान से जुड़ा है। इसके पीछे कोई धोखाधड़ी या आपराधिक साजिश नहीं थी।

    यह भी पढ़ें- क्या है सैयारा! दिल टूटे आशिकों का सहारा बना 25 साल पुराना ये गाना, Youtube पर है ट्रेंडिंग