Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झाड़ू चप्पल से पिटाई... शिल्पा शेट्टी ने बताई अंदर की बात, छोटी बहन Shamita Shetty में पड़ती थी खूब मार

    Updated: Sun, 10 Aug 2025 09:54 AM (IST)

    The Great Indian Kapil Show 3 बी टाउन एक्ट्रेसेज शिल्पा शेट्टी और शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) हाल ही में कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो के सीजन 3 में एंट्री ली है। इस दौरान शिल्पा ने छोटी बहन को लेकर शॉकिंग खुलासा किया है और बताया है कि वह बचपन में खूब मारी खाती थीं।

    Hero Image
    शमिता शेट्टी शिल्पा शेट्टी कपिल शर्मा (फोटो क्रेडिट- एक्स)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कॉमेडियन कपिल शर्मा का द ग्रेट इंडियन कपिल शो का सीजन 3 ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर जारी है। रक्षा बंधन स्पेशल के तौर पर शो में सिनेमा के रियल लाइफ भाई बहन की जोड़ियों ने एंट्री ली। जिसमें शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty), शमिता शेट्टी, हुमा कुरैशी और साकिब सलीम ने एंट्री ली। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन सभी ने कपिल शर्मा संग मिलकर शो में काफी मौज मस्ती की। इश दौरान बातों ही बातों में शिल्पा शेट्टी ने छोटी बहन शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) को लेकर बचपन का एक मजेदार किस्सा बताया और कहा कि वह मां से झाड़ू और चप्पल से मार खाती थीं। आइए जानते हैं कि शिल्पा ने और क्या-क्या कहा है। 

    शिल्पा ने खोला शमिता का राज

    रक्षा बंधन के खास मौके पर नेटफ्लिक्स पर भाई-बहन स्पेशल एपिसोड रखा गया। शिल्पा शेट्टी और शमिता शेट्टी की मौजूदगी ने इस एपिसोड में चार चांद लगाए। इस दौरान शिल्पा ने कपिल शर्मा के सामने छोटी बहन शमिता शेट्टी का चाइल्डहुड सीक्रेट रिवील कर दिया और बताया- 

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss Season 2: सलमान खान नहीं थे सीजन 2 के होस्ट, इस एक्ट्रेस ने संभाली थी कमान; कौन बना था विनर?

    हमारी मां सुनंदा शेट्टी ने बचपन से हम पर काफी सख्ती बरती है। वह और मम्मियों की तरह शोफ्ट दिल वाली नहीं थीं। अगर हम से कोई गलती करता था, स्पेशली शमिता तो मम्मी चप्पल और झाड़ू से जमकर पिटाई किया करती थीं।

    वह हम पर लगाम लगाए रखती थीं और उनका अनुसाशन काफी कठोर हुआ करता था। लेकिन ये उनकी सख्ती की ही देन है जो हम आज यहां मौजूद हैं। छोटी-छोटी गलती पर चिल्लाना और पीटना मम्मी की आदत थी, जो हमें सही रास्ते पर ले जाने में काम आई, क्योंकि वह ये सब हमारी भलाई के लिए करती थीं।

    इस तरह से शिल्पा शेट्टी ने अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए एक दिलचस्प किस्सा बताया है। बता दें कि शिल्पा और शमिता ने हिंदी सिनेमा की सफल एक्ट्रेस बनकर अपनी मां का नाम रोशन किया है। 

    छोटी बहन के लिए ढूंढ रही हैं रिश्ता

    कपिल शर्मा शो के दौरान शिल्पा शेट्टी ने शमिता शेट्टी की निजी लाइफ को लेकर भी एक बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि वह शमिता की लिए दूल्हा तलाश रही हैं ताकि वह अपनी छोटी बहन की शादी करा सकें। हर लड़के उनका सवाल ये यही रहता है कि क्या आप की शादी हो गई। मालूम हो कि 46 वर्षीय शमिता शेट्टी ने अभी तक शादी नहीं रचाई है। 

    यह भी पढ़ें- Raksha Bandhan 2025: एक-दूसरे की जिंदगी में भाई की कमी पूरा करती हैं बॉलीवुड सिस्टर्स, बांधती हैं कलाई पर राखी