10वीं फेल Shilpa Shirodkar की पति की एजुकेशन जानकर लगेगा शॉक, इस वजह से छोड़ा था मुंबई
Shilpa Shirodkar Husband 90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर को भला कौन नहीं जानता। हाल ही में शिल्पा ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बात की है। उन्होंने बताया है कि उनके पति उनसे काफी ज्यादा पढ़े-लिखे हैं और किस कारण से उन्होंने मुंबई को छोड़ा था।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शिल्पा शिरोडकर फिल्म इंडस्ट्री का वो नाम हैं, जिन्होंने 90 के दशक में अपनी कमाल की अदाकारी से फैंस के दिलों में खास जगह बनाई। लंबे समय बाद शिल्पा ने सुपरस्टार सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 18 से ग्लैमर्स की दुनिया में वापसी की है।
हाल ही में शिल्पा शिरोडकर ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बात की है, जिसमें उन्होंने अपने पति और शादी को लेकर चर्चा की है। अभिनेत्री ने हसबैंड की एजुकेशन और मुंबई छोड़ने के फैसले पर भी जिक्र किया है।
कौन हैं शिल्पा शिरोडकर का पति
साल 2000 में शिल्पा शिरोडकर ने अपरेश रंजीत संग शादी रचाई। इसके बाद उन्होंने एक्टिंग की दुनिया से ब्रेक लिया और मुंबई को छोड़ दिया। इस मामले को लेकर हाल ही में शिल्पा ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में खुलकर बात की है। उन्होंने बताया है-
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
यह भी पढ़ें- बॉलीवुड छोड़ने के बाद सैलून में Mahesh Babu की साली साहिबा को करना पड़ा था काम, बताया-किसने बनाकर दिया था Resume
अपरेश से शादी के बाद मैं देश के बाहर न्यूजीलैंड सैटल हो गई थी। ये फैसला मैंने खुद अपनी मर्जी से लिया था। मेरे हसबैंड एक बैंकर हैं और उनके पास डबल एमबीए की डिग्री है। एक तरफ मैं दसवीं फेल हूं, शादी के बाद मुझे दोनों के बीच शिक्षा के अंतर को लेकर शर्मिंदगी महसूस होती थी।
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
हालांकि, इस लिहाज मुझे कुछ भी पूछना और समझना होता है तो उनसे आसानी सलाह मिल जाती है। वह असल जिंदगी में काफी सीधे-साधे और अच्छे इंसान हैं। उनके साथ नई जिंदगी शुरू करना मेरे लिए बेहद जरूरी था। मुझे अफसोस नहीं है कि मैंने एक वक्त मुंबई छोड़ दिया था। अगर मेरी शादी भारत में होती तो शायद मैं अपने काम को जारी रख पाती।
इस तरह से शिल्पा शिरोडकर अपनी शादी और मुंबई से न्यूजीलैंड शिफ्ट होने को लेकर खुलकर चर्चा की। बता दें कि शिल्पा और अपरेश की एक बेटी भी है, जिसका नाम अनुष्का रंजीत है।
शिल्पा की मौत की झूठी अफवाह
बता दें दिनों शिल्पा शिरोडकर का नाम इस वजह से भी चर्चा में बना हुआ है कि अभिनेत्री इस बात का खुलासा किया है कि एक बार उनकी मौत की झूठी अफवाह उड़ गई थी। ऐसी चर्चा हुई कि शिल्पा की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस अफवाह के बाद उनका परिवार काफी परेशान हो गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।