गोली मारकर हत्या... जब उड़ी थी Shilpa Shirodkar की मौत की झूठी खबर, परिवार का हो गया था ऐसा हाल
एक्ट्रेस शिल्पा शिरोड़कर को लेकर रघुवीर की शूटिंग के दौरान एक हैरान करने वाली अफवाह फैली थी कि उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जिसके बाद उनके मात-पिता टेंशन में आ गए थे। अब शिल्पा ने फिल्म रघुवीर की शूटिंग के दौरान उड़ी इस झूठी खबर के पीछे की वजह बताई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर ने अपने फिल्मी करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। एक दौर ऐसा भी था जब उनकी मौत की झूठी अफवाह तक फैला दी गई थी। हालांकि अब जाकर शिल्पा ने इस अफवाह के पीछे की सच्चाई बताई है। उनके साथ यह घटना फिल्म रघुवीर की शूटिंग के दौरान हुई थी। वे इसकी शूटिंग के लिए मनाली में थीं।
इंडस्ट्री में उनके संघर्ष के दौर से पहले, 1995 में आई उनकी फिल्म "रघुवीर" की शूटिंग के दौरान उनकी मौत की झूठी अफवाहें फैली थीं। हाल ही में एक इंटरव्यू में, शिल्पा ने उस दौर को याद किया कि जब वह मनाली में शूटिंग कर रही थीं, तब उनके माता-पिता टेंशन में आ गए थे। उन्होंने खुलासा किया कि उस वक्त अफवाह फैल गई थी उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हालांकि उसके पीछे का सच क्या है शिल्पा ने इस बारे में खुद खुलासा किया है।
फोटो क्रेडिट- IMDb
यह भी पढ़ें- बॉलीवुड छोड़ने के बाद सैलून में Mahesh Babu की साली साहिबा को करना पड़ा था काम, बताया-किसने बनाकर दिया था Resume
शिल्पा ने बताई सच्चाई
शिल्पा ने बताया उनकी गोली मारकर हत्या की अफवाहों को प्रचार के तौर पर इस्तेमाल करने का विचार फिल्म मेकर गुलशन कुमार का था। एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने उस समय को याद किया जब उन्हें इन अटकलों के बारे में पता भी नहीं था। उनकी फिल्म "बेवफा सनम" की रिलीज के बाद, उनकी मौत की अफवाहें फैलने लगीं। उन्होंने कहा, "मैं कुल्लू मनाली में थी। मेरे पिताजी होटल में फोन करने की कोशिश कर रहे थे, क्योंकि उस समय हमारे पास मोबाइल फोन नहीं थे। मैं वहां सुनील शेट्टी के साथ शूटिंग कर रही थी। वहां शूटिंग देख रहे सभी लोग यही सोच रहे थे कि यह शिल्पा है या कोई और, क्योंकि उन्हें यह खबर पता थी।"
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
माता-पिता के आए 25 मिस्ड कॉल
शिल्पा ने आगे कहा, "जब मैं कमरे में वापस आई, तो लगभग 20-25 मिस्ड कॉल पड़े थे। मेरे माता-पिता टेंशन में थे, अखबार में हेडलाइन थी कि शिल्पा शिरोडकर की गोली मारकर हत्या कर दी गई।"
हालांकि, फिल्म के निर्माता गुलशन कुमार ने बाद में स्पष्ट किया कि यह प्रमोशन की एक तकनीक थी। एक्ट्रेस ने बताया, "जब उन्होंने मुझे बताया, तो मैंने कहा, 'ठीक है'। हां, लेकिन ये थोड़ा ज्यादा हो गया। उस समय कोई पीआर नहीं थी। कुछ पता ही नहीं था ना। मुझे आखिरी बार पता चला कि ऐसा कुछ होने वाला है। उस समय कोई भी इन चीजों की परमिशन नहीं लेता था। फिल्म अच्छी चली, इसलिए मैं ज्यादा नाराज नहीं हुई।"
वर्कफ्रंट की बात करें तो शिल्पा शिरोडकर अगली बार तेलुगु सुपरनैचुरल थ्रिलर "जटाधारा" में नजर आएंगी। जी स्टूडियोज़ द्वारा निर्मित और वेंकट कल्याण द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सुधीर बाबू और सोनाक्षी सिन्हा भी लीड रोल में हैं।
यह भी पढ़ें- Jatadhara में हुई इस बॉलीवुड एक्ट्रेस की एंट्री, धांसू लुक देख फैंस हुए दंग, बोले- 'फ्लावर नहीं, फायर है'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।