Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sholay: ब्लॉकबस्टर होने के बावजूद मिला सिर्फ 1 अवॉर्ड, धर्मेंद्र-अमिताभ की 'शोले' को इस फिल्म ने छोड़ा था पीछे

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 07:41 PM (IST)

    धर्मेंद्र-अमिताभ बच्चन की कल्ट क्लासिक फिल्म शोले भारतीय सिनेमा की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है। इसने बॉक्स ऑफिस पर राज करने के साथ ही दर्शकों के दिलों में भी जगह बनाई थी। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म ने उस साल सिर्फ एक फिल्मफेयर अवार्ड जीता था।

    Hero Image
    शोले को मिला था सिर्फ 1 फिल्मफेयर अवार्ड

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शोले भारतीय सिनेमा की एक ऐसी फिल्म जिसके डायलॉग, गाने आज भी चर्चित हैं। एक ऐसी कल्ट फिल्म जिसे बच्चों से लेकर बूढ़ों तक ने पसंद किया और विदेशों में भी इसने खूब तारीफें बटोरीं। लेकिन क्या आप जानते हैं इस सुपरहिट फिल्म को केवल एक फिल्म फेयर अवार्ड मिला था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    9 कैटेगरी में मिला था नॉमिनेशन

    शोले को 9 फिल्मफेयर पुरस्कारों के लिए नॉमिनेट किया गया था और एकमात्र विजेता एम. एस. शिंदे थे, जिन्होंने बेस्ट एडिटिंग का अवार्ड जीता था। जी हां फिल्म को बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट एक्टर, बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, बेस्ट कॉमेडियन, बेस्ट स्टोरी, बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर, बेस्ट लिरिसिस्ट और बेस्ट प्लेबैक सिंगर के साथ ही बेस्ट एडिटिंग के लिए नॉमिनेशन मिले थे।

    फोटो क्रेडिट- IMDb

    इस फिल्म ने मारी थी बाजी

    शोले को नौ नॉमिनेशन में से सिर्फ एक अवार्ड मिला- बेस्ट एडिटिंग का। बाकी लगभग सभी अवार्ड अमिताभ बच्चन की ही फिल्म दीवार को मिले। जी हां वह फिल्म दीवार ही थी जिसने इनमें से ज्यादातर अवार्ड अपने नाम किए। इन अवार्ड्स में शामिल हैं-

    1. बेस्ट फिल्म (गुलशन राय)
    2. बेस्ट डायरेक्टर (यश चोपड़ा)
    3. बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (शशि कपूर)
    4. बेस्ट स्टोरी (सलीम-जावेद)
    5. बेस्ट स्क्रीनप्ले (सलीम-जावेद)
    6. बेस्ट डायलॉग (सलीम-जावेद)
    7. बेस्ट साउंड (एम. ए. शेख)

    फोटो क्रेडिट-IMDb 

    50 सालों में बेस्ट फिल्म थी शोले

    फिल्मफेयर अवार्ड में तो शोले बाजी नहीं मार पाई लेकिन इसने 1976 के बंगाल फिल्म जर्नलिस्ट एसोसिएशन अवार्ड्स में तीन पुरस्कार जीते। वहीं शोले को 2005 में 50वें फिल्मफेयर पुरस्कारों में एक स्पेशल अवार्ड मिला- 50 सालों की बेस्ट फिल्म।

    शोले 1975 में रिलीज हुई थी और इसमें धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन, हेमामालिनी, संजीव कुमार, जैसे कलाकारों ने काम किया था। इसे रमेश सिप्पी ने डायरेक्ट किया था और सलीम-जावेद की जोड़ी ने इसे लिखा था। फिल्म 15 अगस्त 1975 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और 1994 तक भारतीय सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म का रिकॉर्ड इसके नाम था। 1994 में रिलीज हुई हम आपके हैं कौन ने ये रिकॉर्ड तोड़ा था। इस साल शोले की 50वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है। 

    यह भी पढ़ें- 50 साल पहले कितने रुपये में बिकी थी शोले की टिकट, जानकर हो जाएंगे हैरान