Sholay Starcast Fees: पीछे रह गए थे Amitabh Bachchan, शोले के लिए इन दो एक्टर्स को मिला था सबसे ज्यादा पैसा
Sholay 50 Years शोले का एक-एक डायलॉग आज भी फैंस को मुंह जुबानी याद है। हिंदी सिनेमा की इस कल्ट फिल्म के हर किरदार ने लोगों के दिलों में अपनी गहरी छाप छोड़ी है। फिल्म के डायलॉग और किरदार के बारे में हम जानते हैं लेकिन आज चलिए जानते हैं कि इस मूवी के लिए किस एक्टर ने कितनी फीस चार्ज की थी।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा में कुछ फिल्में ऐसी बनी हैं कि उन्हें जितनी बार भी टीवी पर देख लो मन नहीं भरता। फिल्म के किरदारों के बोले हुए एक-एक डायलॉग आपको रट जाते हैं। ऐसी ही थी 15 अगस्त साल 1975 में रिलीज हुई रमेश सिप्पी की फिल्म 'शोले', जो शुरुआत में तो फ्लॉप हुई थी, लेकिन बाद में मूवी ने ऐसा इतिहास रचा जिसे शायद कई सालों तक सिनेमा में याद रखा जाएगा।
इस फिल्म में बसंती-गब्बर से लेकर जय-वीरू और ठाकुर का किरदार हो, या फिल्म के लिखे सलीम-जावेद मजेदार डायलॉग्स, आज के Zen-Z को भी मुंह जुबानी याद हैं। इस 15 अगस्त 'शोले' की रिलीज को 50 साल पूरे होने वाले हैं। इस खास मौके पर चलिए जानते हैं कि किस एक्टर ने शोले के लिए कितनी फीस ली थी।
अमिताभ बच्चन से ज्यादा 'शोले' के लिए इन्हें मिली थी फीस
आज के समय में बिग बी भले ही बॉलीवुड के शहंशाह और सदी के महानायक बनकर फिल्मों के लिए सबसे ज्यादा फीस लेते हों, लेकिन 'शोले' में रमेश सिप्पी से ज्यादा पैसे निकलवाने के मामले में वह 'वीरू' ही नहीं, बल्कि एक और एक्टर से पीछे रह गए थे।
यह भी पढ़ें- एक बेघर डायरेक्टर ने बचाया था Amitabh Bachchan का करियर, कभी सड़क पर बेचता था कार्पेट; कैसे बनी शोले?
Photo Credit- Imdb
इंडिया.कॉम की एक खबर के मुताबिक, इंडियन सिनेमा की कल्ट फिल्म 'शोले' के लिए जिस स्टार ने सबसे अधिक फीस ली थी, वह थे दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉलीवुड के ही-मैन ने इस फिल्म में वीरू का किरदार निभाने के लिए 1 लाख 50 हजार लिए थे।
उनके बाद दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा फीस लेने वाले थे संजीव कुमार, जिन्होंने मूवी में ठाकुर का किरदार निभाया था। उन्हें फिल्म के लिए 1 लाख 25 हजार रुपए मिले थे। उसके बाद आते हैं अमिताभ बच्चन, जिन्होंने जय के किरदार के लिए 1 लाख रुपए चार्ज किए थे।
शोले स्टारकास्ट फीस
स्टार | फीस | किरदार |
धर्मेंद्र | 1.50 लाख | वीरू |
संजीव कुमार | 1.25 लाख | ठाकुर |
अमिताभ बच्चन | 1 लाख | जय |
हेमा मालिनी | 75 हजार | बसंती |
अमजद खान | 50 हजार | गब्बर |
जया बच्चन | 35 हजार | राधा |
गब्बर ने बस इतनी फीस लेकर चलाया था काम
शोले का वैसे तो हर किरदार काफी लोकप्रिय है, लेकिन गब्बर की बात और उसकी हंसी कुछ अलग ही थी, जिसे आज भी लोग नहीं भूल पाए। अमिताभ बच्चन से लेकर धर्मेंद्र और संजीव कुमार सभी 'गब्बर' का किरदार निभाना चाहते थे, लेकिन ये रोल आया मंझे हुए एक्टर अमजद खान के पास और उन्होंने इसे आइकोनिक बना दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस पूरी फिल्म के लिए अमजद खान को सिर्फ 50000 हजार रुपए मिले थे।
Photo Credit- Imdb
यहां तक की बसंती उर्फ हेमा मालिनी ने भी फिल्म के लिए गब्बर से ज्यादा चार्ज किया था। उन्हें पूरी मूवी के लिए 75000 हजार तक फीस मिली थी। शोले के लिए सबसे कम फीस लेने वाली एक्ट्रेस जया बच्चन हैं। उनका इस फिल्म में बहुत लंबा रोल नहीं था, इसलिए उन्हें मूवी के लिए सिर्फ 35000 हजार रुपए ही मिले थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।