Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छावा डायरेक्टर संग Shraddha Kapoor ने मिलाया हाथ, इस बायोपिक में नजर आएंगी शक्ति कपूर की बेटी?

    Updated: Mon, 03 Nov 2025 09:50 AM (IST)

    इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर हिंदी फिल्म देने वाले निर्देशक लक्ष्मण उतेकर आने वाले समय में अभिनेत्री श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) संग फिल्म करते नजर आएंगे। एक मशहूर शख्सियत की बायोपिक में शक्ति कपूर की बेटी लीड प्ले करती नजर आएंगी। 

    Hero Image

    बी टाउन की फेमस एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (फोटो क्रेडिट- एक्स)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बीते साल फिल्म स्त्री 2 के जरिए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने वालीं अभिनेत्री श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की अपकमिंग फिल्म को लेकर इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि श्रद्धा ने इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म छावा के डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर संग अपनी आने वाली फिल्म के लिए हाथ मिलाया है। ये एक बायोपिक होने वाली है, जिसमें श्रद्धा एक महान शख्सियत का किरदार निभाती हुई नजर आएंगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में आइए जानते हैं कि श्रद्धा कपूर की ये फिल्म किसके बारे में है और वह किस तरह का कैरेक्टर पर्दे पर प्ले करती दिखेंगी।

    इस बायोपिक में दिखेंगी श्रद्धा 

    दरअसल डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर और श्रद्धा कपूर की अपकमिंग फिल्म का नाम ईथा बताया जा रहा है। जिसकी शूटिंग भी शुरू हो गई है। ईथा महाराष्ट्र की मशहूर लावणी डांसर रहीं विठाबाई नारायणगांवकर की बायोपिक है और इस फिल्म में श्रद्धा उनका ही किरदार निभाती दिखेंगी। 

    shraddhakapoor

    यह भी पढ़ें- एकता कपूर की फिल्म से Shraddha Kapoor की एग्जिट पर तुम्बाड डायरेक्टर का आया रिएक्शन, कहा- 'हम जल्द ही...'

    विठाबाई नारायणगांवकर उस दौर से नाता रखती थीं, जहां समाज में महिलाओं को अपना हुनर और कला दिखाना आसान नहीं था। लेकिन अपने शानदार लवणी डांस के दम पर उन्होंने हर किसी को प्रभावित किया। विठाबाई तो तमाशा साम्राज्ञी यानी तमाशा की महाराना भी कहा जाता था। ईथा में श्रद्धा कपूर विठाबाई नारायणगांवकर के संघर्ष, जुनून और जज्बे की कहानी को पर्दे पर पेश करेंगी। 

    shraddha

    मालूम हो कि ये पहला मौका होगा, जब बतौर अभिनेत्री श्रद्धा कपूर इस तरह की किसी बायोपिक में अहम भूमिका निभाती हुई नजर आएंगी। इस खबर के सामने आने के बाद श्रद्धा के फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच गई है। 

    छावा डायरेक्टर संग श्रद्धा की अगली फिल्म 

    हिंदी सिनेमा के दिग्गज फिल्ममेकर के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें लक्ष्मण उतेकर का नाम शामिल रहता है। इस साल वह अभिनेता विक्की कौशल संग छावा जैसी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म दे चुके हैं, जिसने बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक कमाई करके दिखाई थी। मिड डे की खबर के अनुसार अब आने वाले समय में वह अभिनेत्री श्रद्धा कपूर संग एक बायोपिक पर काम करने जा रहे हैं, जिसकी शुरुआत हो चुकी है। हालांकि, अभी फिल्म की रिलीज डेट को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। 

    यह भी पढ़ें- Actress Horror Movie: पर्दे पर भूतनी बनकर इन अभिनेत्रियों ने फैलाई दहशत, दिल दहलाने वाले सीन्स से कंपा दी रूह