Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shyam Benegal Funeral: पंचतत्व में विलीन हुए श्याम बेनेगल, अंतिम विदाई में नहीं रुके सितारों के आंसू

    Updated: Tue, 24 Dec 2024 08:57 PM (IST)

    श्याम बेनेगल एक ऐसे निर्देशक और राइटर थें जिन्होंने इंडियन सिनेमा को सिर्फ अच्छी कहानी ही नहीं दी बल्कि कई मंझे हुए कलाकार भी दिए। 90 की उम्र में 23 दिसंबर को दिग्गज डायरेक्टर ने अंतिम सांस ली। आज मुंबई में मंथन के डायरेक्टर का अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर कई सितारे उनको अंतिम विदाई देने के लिए नम आंखों से पहुंचें।

    Hero Image
    श्याम बेनेगल का हुआ अंतिम संस्कार/ फोटो- Pallav Paliwal

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 14 दिसंबर 1934 में हैदराबाद में जन्मे हिंदी सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर श्याम बेनेगल का बीते दिन निधन हो गया। 90 साल के डायरेक्टर के अचानक निधन की खबर से फैंस के साथ-साथ पूरी फिल्म इंडस्ट्री भी शोक में है। रिपोर्ट्स की मानें तो डायरेक्टर और राइटर पिछले काफी समय से किडनी संबंधित बीमारी से जूझ रहे थे। उनके निधन की खबर की जानकारी बेटी पिया बाजपेयी ने दी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्याम बेनेगेल का 24 दिसंबर को मुंबई के शिवाजी पार्क शमशान भूमि में अंतिम संस्कार किया गया। जहां निर्देशक-निर्माता को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए कई सितारे और फिल्म इंडस्ट्री के लोग एकजुट हुए। शबाना आजमी सहित कई सितारों ने उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि अर्पित की। 

    नसीरुद्दीन शाह-गुलजार साहब की आंखें हुई नम 

    श्याम बेनेगल की अंतिम विदाई के कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। उनको राजकीय सम्मान के साथ विदाई दी गई। अपने  डायरेक्टर को अंतिम विदाई देते हुए एक तरफ जहां नसीरुद्दीन शाह की आंखें नम हो गई, वहीं दूसरी तरफ गुलजार साहब भी उनके पार्थिव शरीर के सामने हाथ जोड़ते हुए काफी भावुक नजर आए।

    यह भी पढ़ें: भारतीय सिनेमा के महान डायरेक्टर Shyam Benegal का निधन, 90 की उम्र में ली अंतिम सांस

    इन सितारों के अलावा बोमन ईरानी, विक्की कौशल के पिता श्याम कौशल और इला अरुण समेत इंडस्ट्री के कई कलाकार उनकी अंतिम संस्कार में शामिल हुए।

    View this post on Instagram

    A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

    आपको बता दें कि जब श्याम बेनेगल 1988 में दूर दर्शन पर अपना शो 'भारत एक खोज' लेकर आए थे, तो उसमें नसीरुद्दीन शाह ने भी काम किया था। वह श्याम बेनेगल के काफी करीब थे। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Pallav Paliwal (@pallav_paliwal)

    शबाना आजमी-अक्षय कुमार सहित सितारों ने दी श्रद्धांजलि 

    उनके निधन की जानकारी मिलने के बाद सोशल मीडिया पर भी कई सितारों ने दिग्गज निर्देशक को श्रद्धांजलि अर्पित की। अभिनेत्री शबाना आजमी ने लिखा, "श्याम बेनेगल जी मेरे गुरु की तरह रहे हैं, जिन्होंने एक्टिंग के साथ-साथ मेरी जिंदगी जीने के दृष्टिकोण को भी काफी प्रभावित किया। उनका जाना एक बहुत बड़ा नुकसान है।

    अक्षय कुमार ने लिखा, "श्याम बेनेगल जी के निधन की खबर को सुनकर बहुत दुख पहुंचा है। वह हमारे देश के सबसे बेहतरीन फिल्मकारों में से एक रहे हैं, एक दिग्गज हैं। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे"। 

    शेखर कपूर ने लिखा, "उन्होंने सिनेमा की नई लहर का निर्माण किया। श्याम बेनेगल को हमेशा ऐसे व्यक्ति के रूप में याद किया जाएगा, जिन्होंने अंकुर, मंथन व अनगिनत फिल्मों के साथ भारतीय सिनेम की दिशा बदल दी थी। अलविदा मेरे दोस्त और मार्गदर्शक।

    मनोज बाजपेयी ने लिखा, "श्याम बेनेगल सिर्फ एक लीजेंड नहीं थे, वे एक दूरदर्शी व्यक्ति थे जिन्होंने कहानी कहने की कला को नई परिभाषा दी और पीढ़ियों को प्रेरित किया"। 

    श्याम बेनेगल ने बनाई एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में

    श्याम बेनेगल की पहली फीचर फिल्म साल 1974 में रिलीज हुई थी। उन्होंने फिल्म 'अंकुर' में काम किया, जिसके लिए उन्हें उन्हें नेशनल फिल्म अवॉर्ड फॉर सेकंड बेस्ट फीचर फिल्म से सम्मानित किया गया। इसके बाद उन्होंने चरणदास चोर, निशांत, मंथन, भूमिका, जुनून, कलयुग और वेलकम टू सज्जनपुर जैसी फीचर फिल्में की। वह डायरेक्शन के साथ-साथ राइटिंग में भी काफी अच्छे थे। 

    यह भी पढ़ें: टेलीविजन और फिल्मों में दिए इन योगदानों के लिए हमेशा याद किए जाएंगे Shyam Benegal, 8 बार जीता नेशनल अवॉर्ड