Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक साल इंतजार के बाद भी नहीं मिली फिल्म, Ajay Devgn के भांजे से हुए रिप्लेस, आमिर खान संग कर चुके हैं काम

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Wed, 04 Jun 2025 10:18 AM (IST)

    अजय देवगन के भांजे अमन देवगन (Aaman Devgan) तो आपको याद ही होंगे। अभिनेता को राशा थडानी के साथ फिल्म आजाद में देखा गया था। दोनों एक्टर्स ने इस फिल्म से डेब्यू किया था। मगर काफी समय बाद खुलासा हुआ है कि ये मूवी एक टीवी एक्टर को बाहर करने के बाद अमन देवगन के हिस्से आई थी।

    Hero Image
    एक्टर को पछाड़कर स्टार किड को मिला ऑफर (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हाल के वर्षों में बॉलीवुड में सुहाना खान, खुशी कपूर, इब्राहिम अली खान और जुनैद खान जैसे कई स्टारकिड्स ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। मार्च 2024 में भी दो स्टारकिड्स ने ‘आजाद’ से इंडस्ट्री में कदम रखा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह फिल्म अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी का बॉलीवुड डेब्यू थी। लेकिन इस फिल्म में पहले एक और युवा एक्टर को कास्ट किया गया था, जिसे आखिरी मौके पर बाहर कर दिया गया। अब इस एक्टर की मां ने नेपोटिज्म पर खुलकर बात की है।

    अजय देवगन के भतीजे ने लिया मौका

    हम बात कर रहे हैं सिद्धार्थ निगम की, जिन्हें ‘आजाद’ से बाहर कर अमन देवगन को जगह दी गई। सिद्धार्थ की मां विभा निगम ने इंस्टेंट बॉलीवुड से बातचीत में बताया कि उनके बेटे को पहले इस फिल्म के लिए चुना गया था। विभा ने बॉलीवुड में स्टारकिड्स को प्राथमिकता और आउटसाइडर्स के साथ हो रहे भेदभाव पर दुख जताया।

    Photo Credit- Instagram

    उन्होंने कहा कि प्रतिभाशाली कलाकारों को नेपोटिज्म की वजह से मौके गंवाने पड़ते हैं। बता दें कि सिद्धार्थ को पॉपुलर टीवी शोज में देखा गया है। साथ ही उन्होंने बॉलीवुड मूवीज में अहम किरदार निभाए हैं।

    ये भी पढ़ें- 15 साल की उम्र में अनाथ हो गई थीं मशहूर एक्ट्रेस, अब करोड़ों की मालकिन और 34 बच्चों की मां

    मां ने बयां किया दर्द

    विभा ने बताया, “मैं खुद सिद्धार्थ को फिल्म की मीटिंग के लिए ले गई थी। हमें पूरी स्क्रिप्ट सुनाई गई, जो मुझे बहुत पसंद आई। मैं खुश थी कि सिद्धार्थ को बॉलीवुड में शानदार डेब्यू मिलेगा। मेकर्स ने कहा कि हमें एक साल इंतजार करना होगा। लेकिन दो साल बाद सिद्धार्थ ने मुझे फिल्म का पोस्टर दिखाया और बताया कि यह रिलीज हो चुकी है, और इसमें अजय देवगन के भतीजे और रवीना टंडन की बेटी लीड रोल में हैं।”

    Photo Credit- X

    इंतजार के बाद निराशा

    विभा ने आगे कहा, “पोस्टर देखकर मुझे बहुत बुरा लगा। एक मां के तौर पर यह दुखद था। सिद्धार्थ ने एक साल तक इंतजार किया, लेकिन फिर हमें टीजर से पता चला कि वह फिल्म में नहीं है। सिद्धार्थ ने कहा कि इसमें किसी का दोष नहीं, यह बिजनेस है। उनसे सवाल करने का कोई मतलब नहीं।” विभा ने इसे व्यक्तिगत दर्द बताया, लेकिन माना कि सिद्धार्थ की प्रतिभा को एक दिन जरूर पहचान मिलेगी।

    ये भी पढ़ें- Gauahar Khan ने झेला मिसकैरिज का दर्द, हाल ही में किया था दूसरी प्रेग्नेंसी का ऐलान