Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sidharth Malhotra की थ्रिलर फिल्म को मिली एक्ट्रेस, जून में शुरू होगी शूटिंग

    Updated: Fri, 25 Apr 2025 08:33 PM (IST)

    बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में रहते हैं। अभिनेता के फैंस उनकी हाल ही में अनाउंस की गई फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। खास बात है कि इसका निर्देशक टीवीएफ फेम दीपक मिश्रा कर रहे हैं। फिल्म का टाइटल वन फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट है। अब इस फिल्म को एक्ट्रेस मिल चुकी है।

    Hero Image
    सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म को मिली एक्ट्रेस (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के दमदार एक्टर के तौर पर सिद्धार्थ मल्होत्रा जाने जाते हैं। फिल्मी दुनिया में चुनिंदा स्टार्स ऐसे हैं, जो किरदार की जरूरत को बेहतर ढंग से पूरा करने के लिए काफी मेहनत करते हैं। इनमें से एक सिद्धार्थ भी हैं। इन दिनों एक्टर की अपकमिंग फिल्म की खूब चर्चा चल रही है, जिसका निर्देशन दीपक मिश्रा कर रहे हैं। अब फाइनली इस फिल्म में काम करने वाली एक्ट्रेस के नाम से पर्दा उठ गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर वन फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट एक पौराणिक थ्रिलर फिल्म है। इसके टाइटल अनाउंसमेंट के बाद फैंस की उत्सुकता इसे लेकर काफी ज्यादा बढ़ गई है। इस फिल्म में नजर आने वाली एक्ट्रेस को लेकर काफी बज बना हुआ था। आखिरकार अब इसमें नजर आने वाली एक्ट्रेस के नाम का खुलासा हो गया है।

    ये भी पढ़ें- टेंशन में दिखीं प्रेग्नेंट Kiara Advani, पैपराजी करने लगे फोटो की जिद, भड़क उठे पति सिद्धार्थ मल्होत्रा

    पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म से जुड़े सूत्रों का कहना है कि सिद्धार्थ के साथ फिल्म में तमन्ना भाटिया नजर आने वाली हैं। एक्ट्रेस के बारे में बता दें कि वह फिल्मों में बेहतरीन एक्टिंग के अलावा अपने डांस नंबर को लेकर चर्चा में रहती हैं। स्त्री 2 में भी उनके गाने को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। अब देखना दिलचस्प होगा कि सिद्धार्थ के साथ बतौर लीड एक्ट्रेस की भूमिका को वह कैसे निभाती हैं। हालांकि, अभी मेकर्स ने उनके नाम की घोषणा नहीं की है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Sidharth Malhotra (@sidmalhotra)

    कब शुरू होगी फिल्म की शूटिंग?

    फिल्म के बारे में रिपोर्ट में बताया गया है कि यह जून 2025 में फ्लोर पर आ सकती है। इसके बाद फिल्म को मेकर्स ने 2026 में बड़े पर्दे पर रिलीज करने की योजना बनाई है। बता दें कि सिद्धार्थ के साथ तमन्ना की यह पहली फिल्म होगी। फैंस तो दोनों को बड़े पर्दे पर साथ देखने के लिए एक्साइटेड हैं।

    ये भी पढ़ें- Pahalgam Attack: 'सिर्फ मासूम ही शिकार....', पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर खौला Jaat एक्टर Sunny Deol का खून