Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बाजीराव सिंघम' Ajay Devgn के निशाने पर आए Akshay Kumar, कहा- पहले उससे जाकर पूछो ये सवाल

    रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म सिंघम अगेन (Singham Again) का फैंस को बड़ी ही बेसब्री के साथ इंतजार है। इस फिल्म की टक्कर भूल भुलैया 3 के साथ है। दोनों ही स्टार्स अपनी फिल्म के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। हालांकि किसी अन्य पर निशाना साधने की बजाय इस बार अजय ने खिलाड़ी कुमार को लेकर ही ये बात कही।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Tue, 15 Oct 2024 08:54 PM (IST)
    Hero Image
    सिंघम अगेन अजय देवगन-अक्षय कुमार/ फोटो- Imdb

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अजय देवगन (Ajay Devgn) एक बार फिर से बड़े पर्दे पर दहाड़ने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। उनकी फिल्म दीवाली के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है और इस बार उनकी पुलिस टीम में दीपिका पादुकोण से लेकर टाइगर श्रॉफ और रणवीर सिंह समेत कई सुपरस्टार्स शामिल होने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस फिल्म की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया-3' से होगी। कौन सी फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर विजय प्राप्त होगी, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन उससे पहले ही अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर अपने 'सिंघम अगेन' के को-स्टार अक्षय कुमार पर मजाकिया अंदाज में निशाना साधा है, जिसके बाद उनका फैन भी आगे कोई सवाल नहीं पूछ पाया।

    अजय देवगन से फैन ने पूछा था ये क्वेश्चन

    सिंघम अगेन रिलीज डेट के काफी करीब पहुंच चुकी है। मूवी को आज से सिनेमाघरों में दस्तक देने में बस अब 16 दिन बाकी है, उससे पहले अजय देवगन अपने फैंस से कनेक्टेड होने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर #AskAjay सेशन किया। इस बातचीत में फैंस ने उनसे कई सवाल पूछे, जिसका जवाब अजय ने दिया।

    यह भी पढ़ें: 'असली सिंघम मैं हूं,' Kajol ने पति अजय देवगन को लेकर ली चुटकी, बताया घर पर चलता है किसका कंट्रोल

    हालांकि, एक फैन ने ऐसा सवाल पूछा, जिस पर अजय ने खुद ही उनसे प्रश्न कर डाला। दरअसल, फैन ने उनसे पूछा था कि आप हमेशा फिल्म में गाड़ी घुमाकर क्यों आते हो, जिसका जवाब देते हुए अजय देवगन ने लिखा, "पहले अक्षय कुमार से पूछो वह हमेशा हेलीकॉप्टर पर ही लटककर क्यों आता है"।

    ajay devgn singham again

    अजय देवगन X अकाउंट 

    सोशल मीडिया पर यूजर्स ने दिया मजेदार जवाब

    इस सवाल के बाद एक यूजर ने कहा, "ठीक है सर आप क्यों हेलीकॉप्टर से लटक कर क्यों आते हैं? क्या आपको अंदर बैठकर मजा नहीं आता"। दूसरे यूजर ने लिखा, "बजट ज्यादा है अक्की पाजी का"।

    एक फैन ने जब अजय से ये कहा कि वह खिलाड़ी कुमार को केवल एक शब्द में डिस्क्राइब करें, तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा, "खिलाड़ी.. आई लव यू अक्षय"।

    Singham Again

    Singham Again- IMDB

    सिंघम अगेन में 'बाजीराव सिंघम' के साथ-साथ रणवीर सिंह 'सिंबा' और अक्षय कुमार 'सूर्यवंशी' बनकर लौट रहे हैं। मूवी में दीपिका पादुकोण 'शक्ति शेट्टी' के दमदार किरदार में दिखाई देंगी। फिल्म का ट्रेलर जब से सामने आया है, फैंस की उत्सुकता सातवें आसमान पर पहुंच चुकी है। आपको बता दें कि इससे पहले 'सिंघम' और 'सिंघम रिटर्न्स' ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा बिजनेस किया था। फैंस की तीसरे पार्ट से भी उम्मीदें जुड़ी हुई हैं।

    यह भी पढ़ें: Singham Again के ट्रेलर में 'रामायण' के सीन देखकर खड़े हुए फैंस के रोंगटे, अक्षय बने गरुण, कौन बना हनुमान?