Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'जब मैं पैदा हुई थी तब मेरी मां...', क्या काम के चक्कर में Sharmila Tagore ने किया था सैफ-सोहा को इग्नोर?

    Updated: Wed, 27 Aug 2025 02:36 PM (IST)

    सोहा अली खान (Soha Ali Khan) बॉलीवुड में समय बिताने के साथ-साथ अपना पूरा समय बेटी इनाया को भी देती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने बचपन की यादों को ताजा करते हुए बताया कि उनकी मां शर्मिला टैगोर उनके घर में कमाऊं थीं और पिता मंसूर अली खान सैफ और उनके साथ रहते थे।

    Hero Image
    सोहा अली खान ने शेयर की बचपन की यादें/ फोटो- Instagram

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सोहा अली खान और सैफ अली खान पटौदी खानदान से हैं। एक तरफ जहां उनकी मां शर्मिला टैगोर हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री हैं, तो वहीं पिता मंसूर अली खान भारतीय क्रिकेटर रहे हैं। छोरी 2 से हाल ही में दमदार वापसी करने वाली सोहा अली खान अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के बीच में काफी अच्छे से बैलेंस करती हैं। वह अपने काम के साथ-साथ बेटी इनाया को स्कूल से लाना और उसके साथ अधिक से अधिक समय बिताती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में सोहा अली खान ने अपने बचपन को याद करते हुए कई ऐसी बातें शेयर की, जिसके बारे में उनके फैंस को शायद ही पता होगा। उन्होंने बताया कि किस तरह से उनकी मां शर्मिला टैगोर को अपने काम से प्यार था और वह कमाऊं थी, जबकि उनके अब्बा मंसूर अली खान घर पर ही रहते थे।

    मां अपने काम को लेकर बहुत जुनूनी थीं

    सोहा अली खान ने इंस्टेंट बॉलीवुड से खास बातचीत करते हुए बताया कि बचपन में वह अपनी मां के साथ अधिक समय नहीं बिता पाई थीं। उन्होंने कहा,

    यह भी पढ़ें- पैतृक संपत्ति मामले सैफ अली खान को झटका, हाईकोर्ट ने खारिज किया ट्रायल कोर्ट का फैसला; फिर से शुरू होगी सुनवाई

    "जब मैं पैदा हुई थी, मेरी मां तब भी काम कर रही थीं और उन्हें अपना काम बहुत पसंद था। वह बहुत ही जुनूनी थीं। आज भी काम उनका पैशन है, इसलिए वह उसके लिए भी टाइम निकालती हैं और परिवार के लिए भी निकालती थीं। उस समय पर कई बार चीजें ऐसी होती थीं, जहां वह प्रेजेंट नहीं होती थीं, लेकिन हम इस बात से कभी परेशान नहीं हुए"।

    Photo Credit- Instagram

    उन्होंने ये भी बताया कि शर्मिला टैगोर बचपन में उनके साथ ज्यादा समय भले ही न बिता पाई हों, लेकिन इससे उनके मन में कभी भी कड़वाहट नहीं आई। सोहा ने कहा, "ऐसा नहीं है कि इस कारण मेरे मन में कोई संदेह है। मेरे लिए ये बहुत ही नॉर्मल है। मुझे जितना याद है, बचपन में जब हम छोटे थे, तो पिता घर पर हमारे साथ रहते थे और मां कभी काम पर और कभी घर पर होती थीं। हालांकि, जो हमारी मां हैं वह कमाऊं रही हैं"।

    कभी भी फुल टाइम मां नहीं रहीं शर्मिला टैगोर

    सोहा अली खान से पहले खुद शर्मिला टैगोर ने भी एक पुराने इंटरव्यू में कहा था, "जब सैफ हुआ था, तो मैं बहुत ही ज्यादा बिजी थी। छह साल तक लगातार मैं दो शिफ्ट्स में काम करती थीं। मैं जो कर सकती थी मैंने किया। मैंने पैरेंट टीचर मीटिंग अटेंड की, उसके प्ले अटेंड किये, लेकिन मुझे नहीं लगता मैं कभी भी फुलटाइम मां बन पाई। मेरे पति हमेशा बच्चों के साथ रहे, लेकिन मैं नहीं। हां जब मैंने फुल टाइम मां की ड्यूटी संभाली, तो मैं उसे फीड भी करवाना चाहती थी, नहलाना भी चाहती थी। वह सबकुछ जो एक मां की जिम्मेदारी है।

    Photo Credit- Instagram

    शर्मिला टैगोर और मंसूर अली खान की शादी साल 1968 में हुई थी। दोनों के तीन बच्चे हैं सैफ अली खान, सोहा अली खान और सबा अली खान। सोहा और सैफ जहां फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं, तो वहीं सबा लाइमलाइट से खुद को दूर रखती हैं। वह ज्वेलरी डिजाइनर है।

    यह भी पढ़ें- 'Nadaaniyan फिल्म अच्छी नहीं थी', Sharmila Tagore को पसंद नहीं आई पोते Ibrahim Ali Khan की डेब्यू फिल्म