Ajay Devgn के परिवार से Farah Khan के कुक का है खास कनेक्शन, ऐसे डायरेक्टर को मिला था दिलीप
क्या आपको पता है कि फराह खान के कुक दिलीप (Farah Khan Cook Dilip) का सन ऑफ सरदार 2 के एक्टर अजय देवगन के परिवार से खास कनेक्शन है? हाल ही में फराह ने अजय देवगन और कुक दिलीप के बीच के कनेक्शन के बारे में बताया है और यह भी रिवील किया कि दिलीप उन्हें कैसे मिला।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फराह खान के कुक दिलीप अब किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। जब से फराह ने अपना फूड व्लॉग शुरू किया है, तभी से वह और उनके कुक दिलीप दर्शकों के फेवरेट बन गए हैं। सिर्फ दर्शक ही नहीं, बल्कि बी-टाउन के सेलिब्रिटीज भी दिलीप को खूब पसंद करते हैं और उनके फैन बन गए हैं।
जब भी फराह खान किसी सेलिब्रिटी के घर जाती हैं तो वे उनसे दिलीप के बारे में ही पूछते हैं। अब फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह ने रिवील किया है कि अजय देवगन (Ajay Devgn) और उनके कुक दिलीप का कनेक्शन है।
फराह खान के घर आए अजय-मृणाल
दरअसल, फराह खान के लेटेस्ट फूड व्लॉग में अजय देवगन और मृणाल ठाकुर नजर आए जो अपनी लेटेस्ट मूवी सन ऑफ सरदार 2 (Son of Sardaar 2) के प्रमोशन के लिए फिल्ममेकर के घर पहुंचे थे।दिलीप पुलिस की वर्दी पहनकर सिंघम बन गए जो अजय देवगन के प्रतिष्ठित किरदार की याद दिलाता है। उन्होंने खुद को अजय का बहुत बड़ा फैन बताया। जब वह मेहमानों के लिए शाही पनीर बना रहे थे, तभी फराह, अजय और मृणाल के साथ रसोई में खाना बनते देखने के लिए आईं। अजय को देखकर दिलीप बेहद खुश हुए।
यह भी पढ़ें- Farah Khan के कुक दिलीप को मिली पहली फिल्म, इस बॉलीवुड एक्टर की अगली मूवी में होगा रोल?
दिलीप और अजय देवगन का कनेक्शन
दिलीप ने फिर अजय देवगन के साथ एक पुरानी यादों को ताजा करते हुए कहा, "आपकी मम्मी ने मुझे सन ऑफ सरदार की टिकट दी थी। मम्मी के साथ अच्छी जान-पहचान थी। मेरा छोटा भाई काम करता था भोला।" फराह ने अजय की फिल्म भोला बनाने के बारे में मजाकिया कमेंट करते हुए कहा कि वह भी दिलीप पर एक फिल्म बनाएंगी।
फराह खान को कैसे मिला दिलीप?
इसके बाद फराह ने बताया कि उन्हें दिलीप कैसे मिला। इस बारे में फिल्ममेकर ने कहा, "आपको पता है मैंने इसे कैसे ढूंढा? हे भगवान। मुझे आपको यह कहानी सुनानी है। वह आपके घर के बाहर था। मैं इसे कैसे भूल सकती हूं? यह आपके बंगले के बाहर घूम रहा था। यह लगभग 12-13 साल पहले की बात है।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।