Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asia Cup 2025 के विवाद के बीच Son of Sardaar 2 एक्टर विंदु दारा सिंह ने भारत-पाक तनाव पर दे डाला ऐसा रिएक्शन

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 09:44 AM (IST)

    भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर सन ऑफ सरदार 2 एक्टर विंदु दारा सिंह (Vindu Dara Singh) ने अपना रिएक्शन दिया है। भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप (Asia Cup 2025) होने वाला है जिसके बाद मुद्दा और भी गरमा गया है। चलिए आपको बताते हैं विंदु दारा सिंह ने क्या कहा है।

    Hero Image
    एशिया कप विवाद पर बोले विंदु दारा सिंह। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इन दिनों एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चर्चा में है। पहलगाम में आतंकी हमला और फिर ऑपरेशन सिंदूर के बाद दोनों देशों के बीच तनाव का सिलसिला जारी है। इस दौरान एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच होने की खबर से कई लोग नाराज हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब एशिया कप 2025 के बीच विंदु दारा सिंह ने भारत पाकिस्तान के तनाव पर बयान दिया है। उन्होंने आतंकवाद को पनाह देने के लिए पाकिस्तान की क्लास लगाई है। उन्होंने तनाव के बीच भारत-पाकिस्तान के एशिया कप मैच को लेकर भी रिएक्शन दिया है।

    एशिया कप विवाद पर बोले विंदु

    ईटाइम्स के मुताबिक, विंदु दारा सिंह ने भारत-पाकिस्तान तनाव और एशिया कप 2025 को लेकर कहा, "हम सभी जानते हैं कि जो कुछ भी हो रहा है, लेकिन खेल एक अलग फील्ड है। पाकिस्तान को यह समझने की जरूरत है कि भारत के साथ गलत करके वे नुकसान उठा रहे हैं। हम शांति चाहते हैं, लेकिन इस बार उन्हें पहल करनी होगी। वे ही समस्या का कारण हैं। भारत ने पहले किसी देश पर हमला नहीं किया। पाकिस्तान में उन लोगों को शर्म आनी चाहिए जो आतंकवाद का समर्थन करते हैं।"

    यह भी पढ़ें- Son of Sardaar 2 के एक्टर को लेडीज वॉशरूम में खींचकर ले जा रही थी महिला, Ajay Devgn के चलते बच पाए 'गुल'

    Vindu Dara Singh

    Photo Credit - X

    क्यों खड़ा हुआ विवाद?

    एशिया कप 2025 के शेड्यूल की जैसे ही अनाउंसमेंट हुई, वैसे ही इंडो-पाक टेंशन के बीच भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट मैच होने पर विवाद खड़ा हो गया। कई लोग BCCI पर गुस्सा निकाल रहे हैं और इस मैच को स्थगित करने की मांग कर रहे हैं। दूसरी ओर सौरव गांगुली समेत कई सेलेब्स मैच होने के पक्ष में बयान दे रहे हैं।

    विंदु दारा सिंह की अपकमिंग फिल्म

    विंदु दारा सिंह आगामी फिल्म सन ऑफ सरदार 2 (Son of Sardaar 2) में नजर आने वाले हैं। वह फिल्म में टिटो सिंह संधू के रूप में वापसी कर रहे हैं। अजय देवगन और मृणाल ठाकुर स्टारर फिल्म इसी साल 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। वह सन ऑफ सरदार का भी हिस्सा थे।

    यह भी पढ़ें- Ajay Devgn Birthday: कॉलेज यार हैं अजय देवगन, बॉबी देओल और विंदू दारा सिंह, अपने ग्रुप के 'गुंडा' थे 'सिंघम'