Son Of Sardaar 2 Advance Booking: खेल गए 'सरदार जी', Saiyaara की कमाई गिराने के लिए रिलीज से पहले चली बड़ी चाल
सैयारा की आंधी देखकर सन ऑफ सरदार 2 एक्टर अजय देवगन ने भले ही कुछ समय के लिए अपने कदम पीछे खींच लिए थे लेकिन अब 1 अगस्त 2025 को वह पूरी स्ट्रेटेजी के साथ थिएटर में लौट रहे हैं। उन्होंने कुछ ऐसा किया है जिससे सैयारा की कमाई में सन ऑफ सरदार 2 की रिलीज के साथ ही गिरावट आ सकती है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दर्शकों को एक बार फिर से गुदगुदाने की तैयारी अजय देवगन कर चुके हैं, क्योंकि वह 'जस्सी' बनकर 'सन ऑफ सरदार-2' के साथ आ रहे हैं। ट्रेलर रिलीज के बाद से ही फैंस इस फिल्म की थिएटर रिलीज के इंतजार में बैठे हुए थे। 25 जुलाई को ये मूवी थिएटर में रिलीज होने वाली थी, लेकिन 'सैयारा' का बॉक्स ऑफिस पर तूफान देखकर उन्होंने अपने प्लान में बदलाव कर दिया।
ये मूवी अब 1 अगस्त को बड़े पर्दे पर 'धड़क 2' से टक्कर लेगी। हालांकि, इस बार थिएटर में जस्सी अपनी पूरी तैयारी से आ रहा है। 'सन ऑफ सरदार-2' की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। अजय देवगन ने अपनी कॉमेडी फिल्म की रिलीज से पहले ऐसा दांव खेला है, जो सैयारा का बॉक्स ऑफिस पर गेम बिगाड़ सकता है।
सन ऑफ सरदार 2 करेगी सैयारा का पहले दिन बंटाधार
सन ऑफ सरदार 2 की एडवांस शुरू होने के साथ ही अजय देवगन ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह फर्स्ट डे फिल्म का शो देखने वालों के लिए एक बंपर ऑफर लेकर आए हैं। पहले दिन यानी कि शुक्रवार को अगर आप फिल्म का ये शो देखते हैं और 200 रुपए की ऊपर की टिकट खरीदते हैं, तो आपको उस पर 50 परसेंट का डिस्काउंट मिलेगा।
यह भी पढ़ें- Son Of Sardaar 2 के इन मजेदार डायलॉग्स पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, 1 अगस्त को 'सरदारजी' लेंगे इनसे पंगा
Photo Credit- Instagram
इसके साथ ही अजय देवगन ने अपनी स्टोरी पर एक कोड भी शेयर किया है, जिसे आप बुक माय शो से अगर टिकट खरीदते हैं, तो आपको ये ऑफर मिलेगा। हालांकि, ये सिर्फ 1 दिन का ऑफर है। अजय देवगन ने कैप्शन में लिखा, "बिना पॉपकॉर्न के चलेगा, बिना फैमिली के नहीं। एडवांस बुकिंग ओपन हो चुकी है, जल्दी-जल्दी अपनी टिकट बुकिंग कर लो"।
सैयारा के कलेक्शन पर कैसे पड़ सकता है असर?
अभी तक तो सन ऑफ सरदार 2 को एक हफ्ता फिल्म डिले करने के कारण अजय देवगन को सैयारा और महावतार नरसिम्हा की वजह से कम स्क्रीन मिल रही है। हालांकि, ये गेम पहले दिन के रिस्पांस को देखते हुए बदल भी सकता है।
अगर अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' को पहले दिन थिएटर में अच्छी ऑडियंस मिल जाती है, तो जाहिर तौर पर 2 हफ्तों से थिएटर में चली आ रही 'सैयारा' की स्क्रीन्स कम हो सकती है और मूवी का कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर गिरने के चांसेस है। 1 अगस्त को थिएटर में फिलहाल चार बड़ी फिल्में हैं, जिनमें सन ऑफ सरदार 2, सैयारा, धड़क 2 और महावतार नरसिम्हा है। बॉक्स ऑफिस के तख्त पर कौन सी फिल्म विराजमान होगी, ये देखना दिलचस्प होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।