Son Of Sardaar 2 के इन मजेदार डायलॉग्स पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, 1 अगस्त को 'सरदारजी' लेंगे इनसे पंगा
कॉमिक फिल्म सन ऑफ सरदार 2 इस हफ्ते यानी शुक्रवार 1 अगस्त को रिलीज होने वाली है। पहले यह फिल्म 25 जुलाई को रिलीज होने वाली थी। इसके टीजर और गानों ने पहले ही धमाल मचा रखा है जोकि काफी वायरल भी हुए। अब इस मूवी को सीबीएफसी से यूए सर्टिफिकेट मिल गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अजय देवगन और मृणाल ठाकुर अभिनीत फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' बहुत जल्द 1 अगस्त, 2025 को रिलीज होने वाली है। यह 2021 में रिलीज हुई सन ऑफ सरदार का सीक्वल है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी।
फैंस के बीच फिल्म देखने का उत्साह
फिल्म के ट्रेलर और गानों ने रिलीज से पहले ही खूब सुर्खियां बटोर रखी हैं। हालांकि खबर आई कि सैयारा और महावतार नरसिम्हा की भारी मांग के कारण फिल्म को स्क्रीन पाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। इस बीच, बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, सीबीएफसी ने सन ऑफ सरदार 2 को बिना किसी विज़ुअल कट के पास कर दिया है, लेकिन फिल्म के कुछ संवादों को हटाने या बदलने के लिए कहा गया है।
यह भी पढ़ें- Son of Sardaar 2: 'पंजाब से तो बच गया लेकिन स्कॉटलैंड से...' Ajay Devgn का सन ऑफ सरदार 2 से नया पोस्टर रिलीज
किन डायलॉग्स को की बदलने की मांग
इसमें चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का जिक्र है, इसलिए सीबीएफसी ने निर्माताओं से कहा है कि या तो नाम म्यूट कर दें या इसे बदल दें। इसके अलावा आइटम शब्द की जगह "मैडम" शब्द इस्तेमाल करने के लिए कहा गया है। संवाद ‘कुत्ते की तरह’ को बदलकर ‘बहुत बुरी तरह’ कर दिया गया है और इसके अलावा भगवान से शुरू होने वाले एक डायलॉग को बदलने के लिए कहा गया है।
धड़क 2 सो होगा फिल्म का क्लैश
'सन ऑफ सरदार 2' को सीबीएफसी से यू/ए 13+ सर्टिफिकेट मिला है। फिल्म की अवधि 2 घंटे 27 मिनट है। फिल्म का पहला भाग काफी मजेदार था, इसलिए दूसरे भाग से भी काफी उम्मीदें हैं। दिलचस्प बात यह है कि जब 2012 में 'सन ऑफ सरदार'रिलीज हुई थी, तो उसकी टक्कर शाह रुख खान की 'जब तक है जान' से हुई थी, जो एक रोमांटिक फिल्म थी। अब, सन ऑफ सरदार 2 इस बार भी एक रोमांटिक फिल्म से क्लैश होने वाली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।