Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jatadhara में हुई इस बॉलीवुड एक्ट्रेस की एंट्री, धांसू लुक देख फैंस हुए दंग, बोले- 'फ्लावर नहीं, फायर है'

    Updated: Sat, 08 Mar 2025 01:57 PM (IST)

    आगामी फिल्म जटाधारा (Jatadhara) पिछले कुछ समय से बहुत चर्चा में है। बॉलीवुड में खलनायक की भूमिका निभाकर मशहूर हुए अभिनेता सुधीर बाबू लीड रोल निभा रहे हैं। इस फिल्म से शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) भी वापसी कर रही हैं। अब इस मूवी में एक बॉलीवुड एक्ट्रेस की एंट्री हुई है जिसके पहले लुक ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है।

    Hero Image
    जटाधारा में बॉलीवुड एक्ट्रेस की हुई एंट्री। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। वेकंट कल्याण के निर्देशन में बन रही फिल्म जटाधारा (Jatadhara) का जब से पहला पोस्टर जारी किया गया है तभी से इस फिल्म को लेकर चारों ओर चर्चा हो रही है। शिल्पा शिरोडकर की एंट्री ने पहले से ही दर्शकों के दिलों में उत्साह पैदा कर दिया है। अब एक और बॉलीवुड अदाकारा की फिल्म में एंट्री हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जटाधारा एक आगामी सुपरनैचुरल और मिस्ट्री थ्रिलर ड्रामा है जिसकी कहानी वेंकट कल्याण ने ही लिखी है। इस फिल्म में बागी के खलनायक सुधीर बाबू (Sudheer Babu) लीड रोल निभा रहे हैं। फिल्म से अभिनेता का लुक भी जारी हो चुका है। अब एक और बॉलीवुड अभिनेत्री की फिल्म में एंट्री कन्फर्म हुई है और फिल्म से पहला लुक भी जारी हो गया है।

    सोनाक्षी सिन्हा का पहला लुक हुआ जारी

    8 मार्च को दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day 2025) सेलिब्रेट किया जा रहा है। इस मौके पर जटाधारा के मेकर्स ने फिल्म की लीड हीरोइन की एंट्री कन्फर्म की है। यह अभिनेत्री कोई और नहीं बल्कि जानी-मानी अदाकारा सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) हैं। फिल्म से अभिनेत्री का पहला लुक जारी किया है जो बहुत इंटेंस है। जी स्टूडियो के इंस्टाग्राम पेज से जारी पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा गया, "इस महिला दिवस पर जटाधारा में शक्ति और सामर्थ्य का प्रकाश स्तंभ उभर रहा है। आपका स्वागत है सोनाक्षी सिन्हा।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Zee Studios (@zeestudiosofficial)

    सोनाक्षी सिन्हा के लुक की बात करें तो उनका लुक बहुत ही शानदार है। रॉयल लुक में दिख रहीं सोनाक्षी की पोस्टर में सिर्फ आंखें दिख रही हैं लेकिन उसमें जो थ्रिल है, वो फैंस की रूह कंपाने के लिए काफी है। बिखरे बाल, आंखों में मोटा काजल और भारी गहनों से लदीं एक्ट्रेस का पहला लुक धांसू है।

    यह भी पढ़ें- शुरू हुई ‘जटाधारा’ की शूटिंग, Sudheer Babu निभा रहे लीड रोल, Bigg Boss 18 की ये कंटेस्टेंट भी आएंगी नजर

    क्या होगी फिल्म की कहानी?

    सुधीर बाबू ने पिछले साल सितंबर महीने में ही एलान कर दिया था कि वह फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। उस वक्त सोनाक्षी की एंट्री का कोई अंदाजा नहीं था। फिलहाल, फिल्म की रिलीज को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। बात करें कहानी की तो यह  फिल्म अनंत पद्मनाभ स्वामी मंदिर और उसके रहस्यों के इर्द-गिर्द घूमेगी। इसमें मंदिर की परंपराओं, विचारों और वैज्ञानिक व रहस्यमय घटनाओं का पता लगाया जाएगा। 

    यह भी पढ़ें- बिग बॉस 18 के बाद Shilpa Shirodkar के हाथ आई बड़ी फिल्म, बॉलीवुड के 'खलनायक' के साथ आएंगी नजर, पहला पोस्टर OUT