Sonali Bendre के ससुर ने सिनेमा को दिये कई सुपरहिट फिल्में, सभी में थे सिर्फ एक ही स्टार के गाने
आप हम साथ साथ हैं की प्रीति यानी सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) के काम से तो अच्छी तरह से वाकिफ होंगे लेकिन क्या आपको पता है कि उनके ससुर बॉलीवुड के कितने बड़े स्टार थे। उन्होंने राजेश खन्ना और अमितभ बच्चन समेत तमाम स्टार्स के साथ सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) बॉलीवुड की जानी-मानी अदाकारा हैं जिन्होंने मेजर साब, हम साथ साथ हैं और सरफरोश समेत तमाम बेहतरीन फिल्मों मे अपनी अदाकारी का जलवा दिखाया है। भले ही उन्होंने कम फिल्में कीं, लेकिन जितनी भी कीं, सिर्फ तारीफें बटोरीं। सोनाली के बारे में तो आज हर कोई जानता है, लेकिन क्या आपको पता है कि उनके ससुर भी फिल्मी दुनिया का बड़ा नाम थे।
जी हां, सोनाली बेंद्रे के ससुर ने हिंदी सिनेमा पर एक वक्त में राज किया है। उन्होंने कई सफल फिल्मों को प्रोड्यूस और डायरेक्ट किया, यहां तक कि कुछ फिल्मों में उन्होंने अभिनय भी किया है। उनके ससुर हैं सिनेमा के निर्माता-निर्देशक रमेश बहल (Ramesh Behl)।
इस फिल्म से रमेश बहल ने की थी शुरुआत
रमेश बहल ने हिंदी सिनेमा को द ट्रेन, कसमें वादे और जवानी जैसी फिल्में दी हैं। जब वह सिनेमा में आए तो उससे पहले वह बतौर असिस्टेंट डायेक्टर एक्टिव रहें। उन्होंने कई शॉर्ट फिल्मों में डायरेक्टर्स को असिस्ट किया और सीधे प्रोड्यूसर बनकर सिनेमा में कदम रखा। उनकी पहली फिल्म बतौर प्रोड्यूसर द ट्रेन (1970) थी जिसमें लीड रोल में राजेश खन्ना थे।
यह भी पढ़ें- बजट से 7 गुना ज्यादा कमाई, बॉक्स ऑफिस पर गदर काटने वाली इस फिल्म पर बनी 4 रीमेक, Hera Pheri से है खास कनेक्शन
Ramesh Behl - X
अमिताभ बच्चन संग शुरू किया निर्देशन
वहीं, बतौर निर्देशक रमेश बहल ने अपनी पहली फिल्म कसमे वादे कीं जिसमें अमिताभ बच्चन ने लीड रोल निभाया था। इस फिल्म में राखी गुलजार, नीतू कपूर, रणधीर कपूर और अमजद खान जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में रहे। इस फिल्म को भी दर्शकों का बहुत प्यार मिला। इसके बाद उन्होंने पुकार, जाने जान और अपने अपने मूवी बनाई। रमेश बहल की फिल्मों में एक खास चीज यह थी कि उनकी सभी फिल्मों में सिर्फ एक ही म्यूजिक डायरेक्टर रहे, वो थे म्यूजिक इंडस्ट्री के स्टार आरडी बर्मन (RD Burman)।
Ramesh Behl with RD Burman - X
इन फिल्मों में किया अभिनय
आपको शायद ही पता हो कि रमेश बहल ने सिर्फ निर्माण और निर्देशन ही नहीं, बल्कि कई फिल्मों में अभिनय भी किया है। उन्होंने अनजाने रिश्ते, हमशकल, अनामिका और गुजराती फिल्म कंकू की कीमत जैसी मूवीज में अभिनय का लोहा भी मनवाया है। आज भले ही रमेश बहल इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनके बेटे और सोनाली बेंद्रे के पति गोल्डी बहल बतौर प्रोड्यूसर और डायरेक्टर सिनेमा में एक्टिव हैं। उनकी बेटी सृष्टि भी प्रोड्यूसर हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।