'हम साथ-साथ हैं' के सेट पर Sonali Bendre को चिढ़ाते थे सलमान खान, कैंसर जर्नी में एक्ट्रेस को ऐसा किया सपोर्ट
निर्देशक सूरज बड़जात्या की ब्लॉकबस्टर मूवी हम साथ-साथ हैं में सलमान खान और सोनाली बेंद्रे की जोड़ी ने फैंस का बखूबी दिल जीता था। हाल ही में सोनाली ने बताया है कि कैसे सलमान उनको सेट पर परेशान करते थे। फिर जब अभिनेत्री को कैंसर हुआ तो भाईजान ने अपना पूरा सपोर्ट दिया।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सलमान खान हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का वो नाम हैं, जिनके बारे में खूब चर्चा की जाती है। फिल्ममेकर्स के अलावा तमाम सेलेब्स और को स्टार सलमान को लेकर अपनी-अपनी अलग राय रखते हैं। उनमें से एक अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे भी रही हैं, जिन्होंने सलमान खान के साथ हम साथ-साथ हैं, जैसी ब्लॉकबस्टर मूवी दी है।
हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान सोनाली ने इस बात का खुलासा किया है कि हम साथ-साथ हैं के सेट पर कैसे भाईजान उनको तंग करते थे और बाद में उन्होंने कैंसर जर्नी में एक्ट्रेस को सपोर्ट किया। आइए पूरे मामले को विस्तार से जानते हैं।
सलमान ने दिया सोनाली का साथ
निर्देशक सूरज बड़जात्या की क्लट क्लासिक फिल्म हम साथ-साथ हैं में सलमान खान और सोनाली बेंद्रे की जोड़ी को काफी पसंद किया गया। हालांकि, इसके बावजूद ये दोनों कलाकार ज्यादा मूवीज में एक साथ नहीं नजर आए। इस बीच समाचार एजेंसी एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में सोनाली ने सलमान को लेकर खुलकर बात की है और बताया है-
ये भी पढ़ें- 7 Dogs Teaser: सलमान खान और संजय दत्त की इंटरनेशनल फिल्म का टीजर रिलीज, हॉलीवुड स्टार्स की चुरा ली लाइमलाइट
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
हम साथ-साथ हैं के सेट पर सलमान खान मुझे बहुत परेशान करते थे। वह कैमरे के पीछे खड़े होकर शरारती बच्चे की तरह अजीब तरह के मुंह बनाकर मुझे चिढ़ाते थे। मुझे ये सब बिल्कुल भी पसंद नहीं था और मैंने सोच लिया था कि इस शख्स से मेरी नहीं बनेगी। उनकी दो साइड हैं एक जिसे देखकर आप उन्हें पसंद कर सकते हैं और दूसरी साइड के आधार पर नफरत।
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
मैं उस वक्त उनको बिल्कुल भी पसंद नहीं करती थी। लेकिन 2018 में जब मुझे कैंसर हुआ तो मेरा विचार बदल गया। सलमान ने मेरे पति गोल्डी बहल को फोन कर मेरे हाल-चाल के बारे में पूछा और अच्छे डॉक्टर्स की सलाह दी। इतना ही नहीं वह शख्स दो बार न्यूयॉर्क भी आया मुझे देखने के लिए। मुझे यकीन नहीं हुआ कि ये वह इंसान है, जो बच्चों की तरह परेशान करता था और एक समझदार व्यक्ति की तरह मेरे साथ खड़ा है।
सोनाली दी थी कैंसर को मात
बता दें कि पूरे इलाज के बाद 2021 में सोनाली बेंद्रे ने मेटास्टेटिक कैंसर को मात दे थी। इसके बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई शानदार शोज के जरिए वापसी कर चुकी हैं। जिसमें दो ब्रोकन न्यूज जैसी वेब सीरीज के नाम शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।