Salman Khan संग फिल्म को लेकर डायरेक्टर सूरज बड़जात्या ने खोला राज, बोले- उम्र के हिसाब से कहानी...
सिनेमा जगत में अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) और निर्देशक सूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatya) की जोड़ी काफी हिट मानी जाती है। लंबे समय से सलमान संग अगली फिल्म को लेकर सूरज चर्चा में बने हुए हैं। इस मामले पर हाल ही में मैंने प्यार किया डायरेक्टर ने खुलकर बात की है और लेटेस्ट अपडेट दिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा में सफल डायरेक्टर और एक्टर की जोड़ी के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें सूरज बड़जात्या और सलमान खान (Salman Khan) का नाम शामिल होता है। दोनों ने मिलकर बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक सफल फिल्में दी हैं, जिन्होंने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है। लंब समय से सलमान और सूरज की अगली फिल्म को लेकर चर्चाओं का बाजार काफी गर्म है।
अब इस मामले पर खुद निर्देशक सूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatya) ने चुप्पी तोड़ी है और भाईजान संग अगली फिल्म को लेकर लेटेस्ट अपडेट दिया है। आइए इस मामले को थोड़ा और विस्तार से जानते हैं।
सलमान संग सूरज की अगली फिल्म
सूरज बड़जात्या ही वह डायरेक्टर रहे, जिन्होंने सलमान खान को उनकी करियर की पहली हिट मैंने प्यार किया दी थी। इस मूवी से सलमान और सूरज की जोड़ी की शुरुआत हुई, जिसने 90 के दशक में बॉक्स ऑफिस पर जमकर धूम मचाई थी। लंबे समय से फैंस की ये सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर सलमान खान के साथ सूरज बड़जात्या अगली फिल्म कब लेकर आ रहे हैं, इस मामले पर हाल ही में उन्होंने फिल्मीज्ञान को दिए इंटरव्यू में चर्चा की है और बताया है-
फोटो क्रेडिट- एक्स
यह भी पढ़ें- सलमान खान की फीस पर Mukesh Khanna ने साधा निशाना, बोले- 'हे भगवान बॉलीवुड को कौन बचाएगा'
हम एक कहानी पर काम कर रहे हैं, जिसको सलमान भाई को जहन में रखकर लिख रहा है। अब उनकी उम्र के हिसाब से स्क्रिप्ट प्लान करनी पड़ रही है, क्योंकि समय के साथ-साथ प्रेम को मैच्योर लव स्टोरी में पेश करना है, जोकि थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो रहा है। लेकिन हम दोनों ने इस मामले पर बात की है और सबकुछ ठीक तरह से चला तो फैंस को प्रेम के रूप में सलमान की वापसी होती दिखेगी।
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
इस तरह से सूरज बड़जात्या ने सुपरस्टार सलमान खान संग अपनी अगली फिल्म को लेकर अहम जानकारी साझा की है। बता दें कि सूरज इन दिनों अभिनेता आयुष्मान खुराना संग अपनी अगली मूवी के लिए तैयारियां कर रहे हैं, जिसकी अनाउंसमेंट इस साल नवंबर में की जा सकती है।
सलमान और सूरज की फिल्में
आखिरी बार सलमान खान ने 10 साल पहले आई सूरज बड़जात्या की फिल्म प्रेम धन पायो में काम किया था, जोकि बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। इन दोनों की सफल मूवीज की लिस्ट इस प्रकार है-
-
मैंने प्यार किया (1989)
-
हम आपके हैं कौन (1994)
-
हम साथ-साथ हैं (1999)
-
प्रेम रतन धन पायो (2015)
यह भी पढ़ें- 35 साल बाद बड़े पर्दे पर लौट रही सलमान खान-भाग्यश्री की जोड़ी, Maine Pyar Kiya इसी महीने दोबारा होगी रिलीज
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।