Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हम आपके हैं कौन' के बाद Salman Khan की 'भाभी' बनना चाहती थीं Madhuri Dixit, सालों बाद हुआ खुलासा

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sat, 01 Feb 2025 05:48 PM (IST)

    सूरज बड़जात्या को फैमिली ड्रामा बेस्ड फिल्मों के लिए खूब प्यार मिला है। साल 1994 में आई हम आपके हैं कौन तो आपको याद ही होगी। फिल्म में माधुरी दीक्षित और सलमान खान की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। मगर क्या आप जानते हैं इसके बाद एक्ट्रेस ने डायरेक्टर से सलमान की भाभी बनने की डिमांड कर दी थी।

    Hero Image
    सलमान की इस हिट फिल्म में काम करना चाहती थीं माधुरी (Photo Credit- Youtube)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सलमान खान और माधुरी दीक्षित को स्क्रीन पर साथ देखने के बारे में सोचते ही मन में सबसे पहले साल 1994 में सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी हम आपके हैं कौन याद आ जाती है। फिल्म में दोनों की लुका-छिपी वाले रोमांस ने ऑडियंस का दिल जीत लिया था। ये फिल्म कमाई के लिहाज से भी सफल साबित हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मगर क्या आप जानते हैं हम आपके हैं कौन के बाद अभिनेत्री इतनी एक्साइटेड हो गई थीं कि उन्होंने सूरज बड़जात्या से उनकी अगली फिल्म में खास रोल की डिमांड रख दी थी। आइए बताते हैं उस फिल्म और किरदार के बारे में जिसे एक्ट्रेस निभाना चाहती थीं मगर किन्हीं कारणों से डायरेक्टर ने उन्हें ना कह दिया था।

    हम साथ साथ हैं के लिए दर्शकों का प्यार

    साल 1999 को रिलीज हुई एक मल्टीस्टारर फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ में बॉलीवुड के कई कलाकारों के एक साथ देखा गया था। फैमिली वैल्यूज दिखाने के लिए फेमस राजश्री प्रोडक्शन की इस फिल्म ने दर्शकों का ऐसा मन मोहा था कि आज भी ये फिल्म अगर री-रिलीज कर दी जाए तो भारी तादाद में दर्शक सिनेमाघरों में पहुंच जाएं। ये उस साल की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म थी। सलमान खान, सैफ अली खान, तब्बू , करिश्मा कपूर , मोहनीश बहल, सोनाली बेंद्रे और नीलम कोठारी स्टारर इस फिल्म ने जबरदस्त सफलता बटोरी थी।

    सलमान खान की भाभी बनना चाहती थीं एक्ट्रेस

    इसी फिल्म का हिस्सा माधुरी दीक्षित भी बनना चाहती थीं। हाल ही में रेडियो नशा के साथ एक बातचीत में, सूरज बड़जात्या ने खुलासा किया कि माधुरी  इस फिल्म में काम करना चाहती थीं। मूवी में वो सलमान खान की भाभी का रोल प्ले करना चाहती थीं। लेकिन, डायरेक्टर उनके इस प्रस्ताव से सहमत नहीं थे। इसके पीछे की वजह के बारे में भी उन्होंने खुलकर बात की।

    उन्होंने कहा, मैंने माधुरी से कहा, मैं एक मेल डॉमिनेटिंग फिल्म बना रहा हूं, अगर मैं तुमको सलमान के अपोजिट कास्ट करता हूं तो ये आपके लिए छोटा रोल होगा, लेकिन अगर मैंने आपको मोहनीश बहल के साथ कास्ट किया तो आप सलमान की भाभी के रोल में नजर आएंगी। 

    कंफर्टेबल नहीं थे निर्देशक

    आगे उन्होंने बताया, 'लेकिन वो इतनी प्यारी लेडी हैं, उन्होंने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, मुझे साथ में काम करने में खुशी होगी। लेकिन फिर मैंने खुद कहा कि मैं कंफर्टेबल नहीं रहूंगा। क्योंकि उनकी पिछली फिल्म में सलमान और माधुरी दोनों रोमांटिक रोल में थे और फिल्म की सक्सेस ने दोनों को ऑन-स्क्रीन बेस्ट कपल के रूप में स्टैबलिश किया था। 

    ये भी पढ़ें- Chhaava से पहले देखें Vicky Kaushal की वो 5 फिल्में, जिसने अभिनेता को बनाया ऑडियंस का चहेता

    ऐसे बनीं तब्बू फिल्म का हिस्सा

    दरअसल, सूरज एक ऐसी एक्ट्रेस को कास्ट करना चाहते थे, जिसका सलमान के साथ पहले किसी भी फिल्म में कोई जुड़ाव न हो। आगे निर्देशक ने बातचीत में कहा, 'इस किरदार के लिए ऐसा चेहरा खोजना मुश्किल हो रहा था, जिसने सलमान के साथ पहले काम न किया हो। सारी बहस इस बात पर थी कि सलमान एक स्टार हैं और तो मुझे किसी ऐसे शख्स को कास्ट करना था जिसे भाभी के रोल में एक्सेप्ट किया जाए, तब हमने तब्बू को कास्ट किया।'

    ये भी पढ़ें- किन 3 एक्टर्स के रिजेक्ट करने के बाद Jackie Shroff बने 'चुन्नी बाबू'? सैफ अली खान भी हैं लिस्ट में शामिल