Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajesh Keshav: अचानक आए कार्डियक अरेस्ट से स्टेज पर गिरे एक्टर राजेश केशव, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

    Updated: Wed, 27 Aug 2025 10:43 AM (IST)

    Rajesh Keshav Cardiac Arrest साउथ सिनेमा के मशहूर एक्टर और एंकर राजेश केशव को लेकर इस वक्त एक बुरी खबर सामने आ रही है। एक स्टेज शो के दौरान राजेश के साथ हादसा हो गया है। अचानक से उनके कार्डियक अरेस्ट आया और वह स्टेज पर धड़ाम से गिर पड़े। राजेश की हालत गंभीर बताई जा रही है।

    Hero Image
    अभिनेता के साथ स्टेज पर हादसा (फोटो क्रेडिट- फेसबुक)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। राजेश केशव साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता हैं। सिर्फ एक्टर ही नहीं बल्कि उन्हें इंडस्ट्री का लोकप्रिय होस्ट भी माना जाता है। इस वक्त राजेश को लेकर एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिसे जानकार सिनेप्रेमियों की चिंता बढ़ गई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खबर है कि एक स्टेज शो को होस्ट करते वक्त राजेश केशव (Rajesh Keshav) को अचानक से कार्डियक अरेस्ट आया है, जिसकी वजह से वह स्टेज पर गिर पड़े और आनन-फानन में उन्हें नजदीकि अस्पताल में एडमिट कराया गया। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। राजेश संग हुए इस हादसे का मामला फिलहाल चर्चा का विषय बन गया है। 

    राजेश केशव को आया कार्डियक अरेस्ट

    एक्टर और टीवी एंकर के तौर पर लंबे समय से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने वाले राजेश केशव संग ये अनहोनी बीते रविवार को हुई हैं। मात्रभूमि डॉट कॉम की खबर के अनुसार रविवार को राजेश कोच्चि में एक इवेंट को होस्ट कर रहे थे। कार्यक्रम कोच्चि के क्राउन प्लाजा होटल में रात को चल रहा था। शो के खत्म होने के तुरंत बाद राजेश केशव को कार्डियक अरेस्ट आया और वह स्टेज पर गिर पड़े।

     

    फोटो क्रेडिट- फेसबुक

    मौके पर मौजूद लोग तुरंत ही उनके पास पहुंचे और सीपीआर देने की कोशिश की लेकिन उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ और 15-20 मिनट के अंदर उन्हें पास के लोकेश्वर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर्स ने उनकी कंडीशन देखकर एंजियोप्लास्टी करने का फैसला किया। इसके बाद भी एक्टर की तबीयत में कोई खास सुधार देखने को नहीं मिला है और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। 

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    अब तक राजेश केशव की हालत काफी गंभीर बनी हुई है और उनकी बॉडी किस तरह का कोई रिस्पॉन्स नहीं कर रही है। इस बात की जानकारी राजेश के दोस्त प्रताप जयलक्ष्मी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर पोस्ट शेयर कर दी है। उन्होंने फैंस राजेश के लिए दुआ करने की अपील भी की है। 

    इन मूवी के लिए फेमस हैं राजेश 

    लंबे समय से बतौर एक्टर राजेश केशव साउथ सिनेमा में एक्टिव हैं। इस दौरान उन्होंने कई मूवीज में अभिनेता और क्रू आर्टिस्ट के तौर पर काम किया है। उनकी पॉपुलर मूवीज के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें होटल कैलिफोर्निया, तत्थुम पुराथ अच्तुन और शेरू का नाम शामिल है। 

    यह भी पढ़ें- 550 बार रिलीज हुई है साउथ की ये फिल्म, 75 लाख के बजट में कमाया था मोटा मुनाफा

    यह भी पढ़ें- फिटनेस फ्रीक भी हो सकते हैं Heart Attack के शिकार, वजह कर देगी हैरान; डॉक्टर ने दी ये चेतावनी