Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ranveer Singh की मूवी में हुई इस साउथ एक्ट्रेस की एंट्री, 1800 करोड़ी फिल्म से मचाया था धमाल

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 02:23 PM (IST)

    रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और बॉबी देओल (Bobby Deol) बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। उनकी साथ में एक बड़ी फिल्म आ रही है जिसका टाइटल रिवील को नहीं किया गया है लेकिन हीरोइन का नाम पक्का हो गया है। चलिए आपको बताते हैं कि कौन फिल्म में हीरोइन बनेगी।

    Hero Image
    रणवीर सिंह की अपकमिंग मूवी में एक्ट्रेस की एंट्री। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह के खाते में अभी कई फिल्में हैं जिनका बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। एक मेगा प्रोजेक्ट बॉबी देओल के साथ भी है। इस फिल्म में एक साउथ की हसीना की एंट्री हुई है जो पहले से ही कार्तिक आर्यन के साथ एक फिल्म में काम कर रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस अदाकारा ने पिछले साल ही 1800 करोड़ी मूवी दी है। अभी भी आप नहीं समझ पाए कि यह कौन हैं? यह अभिनेत्री हैं 'किसक' सॉन्ग फेम श्रीलीला (Sreeleela)। पुष्पा 2 में अपनी अदाकारी दिखाने के बाद अब वह रणवीर सिंह और बॉबी देओल के साथ धमाल मचाती दिखाई देंगी।

    श्रीलीला को मिली रणवीर की फिल्म

    फिल्मफेयर के मुताबिक, श्रीलीला रणवीर सिंह और बॉबी देओल के साथ एक बड़े प्रोजेक्ट में जुड़ चुकी हैं। खास बात ये है कि तीनों ही एक्टर्स अपने किरदारों के लिए खुद को पूरी तरह से ढलने में जुटे हैं। इस फिल्म की डिमांड ही ऐसी है कि इसमें उनसे वो जोश और बदलाव देखने को मिलेगा, जो अब तक कभी नहीं देखा गया।

    यह भी पढ़ें- खत्म हो गया इंतजार! अनुराग बसु ने बता दिया कब रिलीज होगी कार्तिक आर्यन-श्रीलीला की रोमांटिक फिल्म

    Sreeleela

    Photo Credit - Instagram

    हालांकि, फिल्म का टाइटल अभी तक रिवील नहीं किया गया है और ना ही यह बताया गया है कि इसका निर्देशन कौन कर रहा है। फिलहाल, रणवीर और बॉबी के साथ श्रीलीला की तिकड़ी बड़े पर्दे पर कमाल करेगी।

    पुष्पा 2 से चला श्रीलीला का जादू

    श्रीलीला आज की तारीख में सबसे बड़ी सेंसेशन और उभरते सितारों में से एक हैं। उनकी दमदार स्क्रीन प्रेजेंस, दिल जीतने वाले एक्सप्रेशंस और बेहतरीन डांस मूव्स ने देशभर में धमाल मचा रखा है। लगातार हिट फिल्मों और 'पुष्पा 2: द रूल' के वायरल सॉन्ग 'किस्सिक' के बाद वो फिल्ममेकर्स की पहली पसंद और फैन्स की फेवरेट बन चुकी हैं।

    श्रीलीला

    Photo Credit - Instagram

    श्रीलीला की अपकमिंग फिल्में

    श्रीलीला जल्द ही साउथ फिल्मों से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। वह अपनी पहली हिंदी मूवी कार्तिक आर्यन के साथ कर रही हैं जिसका टाइटल रिवील नहीं हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि यह आशिकी 3 है। इस फिल्म का निर्देशन अनुराग बसु कर रहे हैं। इसके अलावा वह जूनियर मूवी पर भी काम कर रही हैं।

    यह भी पढ़ें- श्रीलीला के साथ इश्क लड़ाते दिखेंगे कार्तिक आर्यन, अनुराग बसु की म्यूजिकल फिल्म के टीजर पर आया बड़ा अपडेट