ये कोई पेंशन का पैसा नहीं… सपोर्टिंग रोल कैटेगरी में नेशनल अवॉर्ड मिलने पर वेटरन एक्ट्रेस उर्वशी का फूटा गुस्सा
हाल ही में 71वें नेशनल अवॉर्ड की घोषणा हुई जिसमें साउथ एक्ट्रेस उर्वशी को सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला। उर्वशी जूरी के इस फैसले से खफा हैं और उन्होंने सहायक कलाकार की श्रेणी में रखे जाने की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि क्या अभिनय को मापने का कोई पैमाना होता है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 71वें नेशनल अवॉर्ड की घोषणा 1 अगस्त को हुई। शाह रुख खान से लेकर विक्रांत मैसी जैसे स्टार्स का नाम बेस्ट एक्टर का खिताब जीतने की लिस्ट में शामिल किया गया। जहां हर तरफ नेशनल अवॉर्ड की तारीफ चल रही है। वहीं, साउथ एक्ट्रेस उर्वशी अवॉर्ड देने वाली जूरी से खफा है। आइए जानते हैं कि उनकी नाराजगी के पीछे असल वजह क्या है?
साउथ एक्ट्रेस उर्वशी को क्रिस्टो टी की फिल्म में लीलाम्मा की भूमिका निभाने के लिए सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड जीता है। इस मूवी में पार्वती थिरवोथु भी थीं। हालांकि, एक्ट्रेस जूरी के फैसले से नाराज हैं। ऐसे में उन्होंने खुद को सपोर्टिंग एक्ट्रेस की कैटेगरी में रखने की आलोचना की है।
उर्वशी को मिला सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड
मनोरमा न्यूज को दिए हालिया इंटरव्यू में साउथ की दिग्गज अभिनेत्री उर्वशी ने बातचीत करते हुए सहायक कलाकार की श्रेणी में अवॉर्ड मिलने की निंदा की। एक्ट्रेस ने अपनी बात रखते हुए सवाल किया कि 'क्या अभिनय को मापने का कोई पैमाना होता है या फिर एक उम्र गुजरने के बाद आपको केवल यही सब मिलेगा।'
यह भी पढ़ें- 'गर्व की बात...' 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में 'सैम बहादुर' की धूम, फातिमा सना शेख ने जाहिर की खुशी
नेशनल अवॉर्ड पेंशन नहीं है
एक्ट्रेस ने नेशनल अवॉर्ड के बारे में बात करते हुए आगे कहा, यह कोई पेंशन राशि नहीं है, जिसे चुपचाप स्वीकार करके रख लिया जाए। ये निर्णय लेने के पीछे क्या तरीका होता है। इसके लिए किन मानदंडों का ध्यान रखा जाता है।
उन्होंने सवाल करते हुए बताया कि 'इतने बड़े अवॉर्ड का उद्धेश्य सम्मान प्राप्त करने वाले को गर्व महसूस कराना होना चाहिए, न कि किसी को भी बिना किसी स्पष्टीकरण के सौंप देना होता है।'
Photo Credit- X
इससे पहले भी उर्वशी संग हुआ था ऐसा
उर्वशी के साथ ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है। साल 2006 में भी एक्ट्रेस को सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया था, जबकि फिल्म में उनका लीड रोल था। इस बारे में उर्वशी ने कहा, पहले भी मेरे साथ राजनीति हुई थी। लेकिन मैं सिर्फ अच्छा सिनेमा बनाने में भरोसा रखती हूं। हाल में जीते नेशनल अवॉर्ड के लिए उर्वशी ने यूनियन मिनिस्टर सुरेश गोपी से मामले की जांच करके मलायमल सिनेमा को फिल्म उद्योग में सही जगह दिलाने की अपील की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।