Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    28 साल पहले Ramayana का भगवान राम बना था साउथ का ये सुपरस्टार, फिल्म को मिला था नेशनल अवॉर्ड

    Updated: Tue, 20 May 2025 10:09 AM (IST)

    पौराणिक कथा रामायण पर हिंदी से लेकर साउथ में कई फिल्में और टीवी शोज बन चुके हैं। 28 साल पहले भी एक फिल्म बनी थी जो रामायण पर आधारित थी। इस फिल्म ने नेशनल अवॉर्ड भी जीता था। क्या आपको पता है कि इस फिल्म में भगवान राम का किरदार किस सुपरस्टार ने निभाया था? जानिए यहां।

    Hero Image
    बड़े पर्दे पर भगवान राम बना था ये सुपरस्टार। फोटो क्रेडिट- यूट्यूब

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साउथ का एक सुपरस्टार है जो 'मैन ऑफ मासेस' कहा जाता है। इस सुपरस्टार ने एक्शन फिल्मों से दर्शकों का दिल चुरा लिया था। मगर शायद ही आपको पता है कि यह सुपरस्टार बड़े पर्दे का भगवान राम बन चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिस सुपरस्टार की हम बात कर रहे हैं, वह एक दिग्गज अभिनेता के बेटे हैं। उन्होंने तेलुगु सिनेमा में अपनी अदाकारी दिखाई और लोगों का दिल जीता। 20 मई 1983 को जन्मा ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि जूनियर एनटीआर (Jr NTR) हैं।

    इस फिल्म से जूनियर एनटीआर ने किया था डेब्यू

    नंदमुरी तारक रामा राव जूनियर उर्फ जूनियर एनटीआर 31 साल से फिल्मों में काम कर रहे हैं। वह सिर्फ 8 साल के थे, जब उन्होंने अपने पिता नंदमुरी हरिकृष्ण और दादा एनटी रामा राव के नक्शेकदम पर चलते हुए फिल्मों में अपना अभिनय करियर शुरू किया था। उनकी पहली फिल्मब्रह्मर्षि विश्वामित्र थी।

    Photo Credit - Instagram

    पर्दे के भगवान राम बने थे जूनियर एनटीआर

    मगर जूनियर एनटीआर को असली पहचान 1997 में रिलीज हुई पौराणिक फिल्म रामायणम (Ramayanam) से मिली थी। वाल्मिकी की रामायणम पर आधारित यह एक चाइल्ड फिल्म थी, जिसमें भगवान राम का किरदार जूनियर एनटीआर ने निभाया था। वहीं माता सीता की भूमिका में स्मिता माधव नजर आई थीं। इस फिल्म को बेस्ट चिल्ड्रन फिल्म के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। इसे दो नंदी अवॉर्ड्स भी मिला था।

    यह भी पढ़ें- लंदन में RRR की स्क्रीनिंग के दौरान फैन के बर्ताव पर तमतमाए Jr NTR, बोले-सिक्योरिटी उठाकर बाहर फेंक देगा

    Ramayanam

    Photo Credit - IMDb

    यह भी हुनर रखते हैं जूनियर एनटीआर

    अभी तक 30 फिल्मों में काम कर चुके मैन ऑफ मासेस कहे जाने वाले जूनियर एनटीआर ने फोर्ब्स इंडिया की टॉप 100 सेलिब्रिटी लिस्ट में भी जगह बनाई है। बेजोड़ अभिनय स्किल्स के बदौलत नाम कमाने वाले जूनियर एनटीआर सिर्फ एक अभिनेता नहीं बल्कि एक स्किल्ड कुचिपुड़ी डांसर भी हैं। उनकी मां भी क्लासिकल डांसर हैं, जिन्होंने अभिनेता को भी यह स्किल्स सिखाई है। वह स्टेज पर अपने डांस का हुनर भी दिखा चुके हैं।

    जूनियर एनटीआर की अपकमिंग फिल्में

    जूनियर एनटीआर को आखिरी बार फिल्म देवरा पार्ट 1 (Devara Part 1) में देखा गया था। वह देवरा पार्ट 2 की तैयारी में हैं। इसके अलावा तेलुगु सिनेमा में अपनी अदाकारी की अमिट छाप छोड़ने के बाद अब वह बॉलीवुड में भी डेब्यू करने जा रहे हैं। वह ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म वॉर 2 (War 2) में दिखाई देंगे।

    यह भी पढ़ें- War 2: ऋतिक रोशन Jr Ntr के बड़े धमाके से पहले देख डालिए इसके प्रीक्वल की कहानी, इस OTT पर मौजूद है फिल्म