Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pathaan 2 में हुई इस साउथ सुपरस्टार की एंट्री, 'खलनायक' बनकर Shah Rukh Khan से भिड़ेगा एक्टर?

    Updated: Sun, 16 Mar 2025 03:39 PM (IST)

    Shah Rukh Khan की ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान की अपार सफलता के बाद फैंस इसके सीक्वल पठान 2 (Pathaan) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी और शाह रुख के लिए सबसे बड़ा कमबैक रहा था। अब पठान के सीक्वल में एक साउथ सुपरस्टार की एंट्री हुई है जो खलनायक की भूमिका निभाएगा।

    Hero Image
    पठान 2 में खलनायक बनेगा ये स्टार। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पांच साल से बड़े पर्दे से गायब शाह रुख खान ने जब 2023 में सिद्धार्थ आनंद निर्देशित स्पाई थ्रिलर पठान (Pathaan) से कमबैक किया तो सिनेमाघरों में तूफान आ गया। इस फिल्म ने शाह रुख के स्टारडम का स्तर और बढ़ा दिया। पठान की जबरदस्त सफलता के बीच अब सीक्वल को लेकर चर्चा तेज हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पठान का सीक्वल पठान 2 (Pathaan 2) पर मुहर लग गई है। यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनने फिल्म को लेकर मेकर्स ने तैयारी शुरू कर दी है। फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है और 2026 तक इसकी शूटिंग शुरू होने की चर्चा है। इस बीच खबर है कि सीक्वल में साउथ स्टार खलनायक बनने वाला है।

    इस अभिनेता का पठान 2 में होगा बड़ा रोल?

    पठान में शाह रुख खान के अपोजिट लीड रोल में जॉन अब्राहम (John Abraham) नजर आए थे, जो खलनायक बने थे। हालांकि, सीक्वल से जॉन का पत्ता कट गया है, अब उनकी जगह एक साउथ स्टार की एंट्री हुई है। ये हम नहीं बल्कि सोशल मीडिया फैंस की थ्योरी है। उनका मानना है कि पठान 2 में जो साउथ स्टार खलनायक बनेगा वो अल्लू अर्जुन हैं।

    Allu Arjun

    Photo Credit - Instagram

    फैंस के बीच पठान 2 के विलेन को लेकर हलचल

    1800 करोड़ी फिल्म दे चुके अल्लू अर्जुन को लेकर फैंस कयास लगा रहे हैं कि वह शाह रुख खान के साथ पठान 2 में नजर आएंगे। एक यूजर ने कहा, "मजबूत अफवाह- पठान 2 में अल्लू अर्जुन खलनायक बनेंगे।" इस पोस्ट के बाद पूरे इंटरनेट पर पुष्पा स्टार के पठान 2 में विलेन बनने की खबर आग की तरह फैल रही है।

    यह भी पढ़ें- एटली की फिल्म से Salman Khan को इस साउथ एक्टर ने किया रिप्लेस, तीन हीरोइनों के साथ करेगा काम!

    हिंदी फिल्में करना चाहते हैं अल्लू अर्जुन

    कुछ समय पहले अल्लू अर्जुन ने हिंदी फिल्में करने पर अपना रिएक्शन शेयर किया था। एक बार उन्होंने कहा था कि वह कभी हिंदी मूवीज नहीं करेंगे, लेकिन पुष्पा 2 को हिंदी में बढ़िया रिस्पॉन्स मिलने पर उन्होंने अपना मन बदल लिया है। अभिनेता ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि वह एक या दो हिंदी फिल्म करना चाहेंगे। अब देखना होगा कि पठान 2 से हिंदी ऑडियंस का ये सपना सच होगा नहीं।

    इस एक्टर को लेकर भी है चर्चा

    अल्लू अर्जुन ही नहीं, ऐसी चर्चा है कि केजीएफ स्टार यश भी पठान 2 में विलेन बन सकते हैं। हालांकि, इस अफवाह में कितनी सच्चाई है, ये अभी तक क्लियर नहीं हुआ। ना ही मेकर्स और ना ही किसी स्टार ने इस अफवाह पर कोई पुष्टि की है। फैंस की अफवाहों में कितनी सच्चाई है, यह तो मेकर्स के ऑफिशियल अनाउंसमेंट के बाद ही पता चलेगा।

    यह भी पढ़ें- 'पुष्पा 1 देखकर मुंह पर उल्टी करेंगे', प्रोड्यूसर ने Allu Arjun की मूवी को लेकर कही थी घटिया बात