भीड़ में अचानक से फैन ने घसीटा Sreeleela का हाथ, अनदेखा कर चुप चाप आगे चलते रहे Kartik Aaryan
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और अनुराग बसु (Anurag Basu) की आने वाली फिल्म आशिकी 3 की टीम के साथ कहीं जा रहे हैं। उनके आसपास फैंस की भीड़ है। तभी अचानक से एक फैन श्रीलीला को खींच लेता है। कार्तिक आर्यन ये सब बिना नोटिस किए आगे बढ़ जाते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। अभिनेता कार्तिक आर्यन और श्रीलीला अनुराग बसु की एक फिल्म की शूटिंग सिलीगुड़ी में कर रहे हैं। इस फिल्म का टाइटल अभी तय नहीं है। बीते दिनों कार्तिक आर्यन का एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें कार्तिक आर्यन एक शख्स को गिटार से पीटते नजर आ रहे थे।
भीड़ में फंस गईं श्रीलीला
अब श्रीलीला का एक वीडियो वायरल हो रहा जिसमें वो भीड़ से घिरी नजर आ रही हैं और उनके चेहरे पर काफी डर है। दरअसल एक्ट्रेस को जबरन भीड़ में खींच लिया जाता है और सामने चल रहे कार्तिक आर्यन इस बात से बिल्कुल अंजान नजर आ रहे हैं। इसके बाद उनकी टीम जल्दी से बीच-बचाव करना पड़ा और उन्हें भीड़ से किसी तरह बचाया गया।
यह भी पढ़ें: Kartik Aaryan के साथ एक क्रिएचर कॉमेडी लेकर आ रहे Karan Johar, सांप से लेंगे पंगा?
फैन ने श्रीलीला को खींचा
रविवार को एक पपराजो इंस्टाग्राम अकाउंट द्वारा शेयर किए गए वीडियो में, श्रीलीला और कार्तिक को अपनी टीम के साथ भीड़ के बीच से गुजरते हुए देखा जा सकता है। श्रीलीला कार्तिक से थोड़ा पीछे चल रही थीं, तभी एक फैन उन्हें भीड़ में खींच लेता है, कार्तिक उन पर ध्यान नहीं देते और चलते रहते हैं।
View this post on Instagram
टीम ने किया बचाने का प्रयास
बाद में उनकी टीम दौड़ते हुए उन्हें भीड़ से वापस लेकर आती है। श्रीलीला काफी घबरा जाती हैं, लेकिन अपनी टीम से बात करते समय उनके चेहरे पर मुस्कान दिखती है। कार्तिक वापस लौटकर समझने की कोशिश करते हैं, लेकिन उन्हें कुछ समझ में नहीं आता कि क्या हुआ था। वीडियो कब और कहां शूट किया गया, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।
फैंस को हुई एक्ट्रेस की चिंता
जैसे ही वीडियो इंस्टाग्राम और एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर वायरल होने लगा, फैंस उनकी हेल्थ की चिंता करने लगे। एक फैन ने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा,"सार्वजनिक स्थानों पर अभिनेत्रियों के साथ दुर्व्यवहार बंद होना चाहिए #श्रीलीला।" दूसरे ने लिखा,"वाकई डरावना है..किसी के लिए भी कितना असुरक्षित है।"
एक अन्य ने लिखा,"यह डरावना है, जिस तरह से श्रीलीला को घसीटा गया वह बहुत असुरक्षित है। बाउंसरों को उनकी बेहतर सुरक्षा करनी चाहिए थी। ऐसी भीड़-भाड़ वाली परिस्थितियों में सामान्य लड़कियां भी नहीं चल सकतीं, वह तो फिर भी एक अभिनेत्री है।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।