इस फिल्म के बाद हुआ था श्रीदेवी-मिथुन का ब्रेकअप, किसिंग सीन हटवाने पर अड़ गई थीं एक्ट्रेस?
श्रीदेवी और मिथुन चक्रवर्ती के अफेयर की चर्चाएं 80 के दशक में जोरों पर थीं। हालांकि एक एक ऐसी फिल्म आई जिसमें दोनों का किसिंग सीन खूब वायरल हुआ और उससे बाद उनका ब्रेकअप हो गया। इसके बाद कथित तौर पर श्रीदेवी ने बहुत कोशिश की कि ये ये सीन फिल्म से हट जाए।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय सिनेमा की पहली लेडी सुपरस्टार श्रीदेवी ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में दी हैं जो यादगार हैं। लेकिन एक्ट्रेस की सिर्फ फिल्में ही नहीं उनकी पर्सनल लाइफ भी लाइम लाइट बटोरती आई हैं। उन्हीं में से एक किस्सा उनका मिथुन चक्रवर्ती के साथ है जब दोनों डेट कर रहे थे। हालांकि एक फिल्म में उनके किसिंग सीन ने खूब सुर्खियां बटोरीं, दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म के बाद ही दोनों का ब्रेकअप हो गया और श्रीदेवी ने डायरेक्टर से उस किसिंग सीन को हटाने की मांग की।
कौन सी थी वो फिल्म ?
उस फिल्म का नाम है गुरु जो 1989 में रिलीज हुई थी, यह फिल्म साउथ मूवी काकी सत्ताई का से प्रेरित थी। इसकी शूटिंग के दौरान दोनों रिलेशनशिप में थे और इस फिल्म के निर्देशक उमेश मेहरा थे। यह फिल्म उस साल की सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर इसे खूब सफलता मिली थी।
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
यह भी पढ़ें- प्रपोज करने के छह महीने बाद तक श्रीदेवी ने नहीं की थी बोनी कपूर से बात, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
श्रीदेवी ने की किसिंग सीन को हटाने की मांग
तमिल फिल्म काकी सत्ताई में एक हॉट किसिंग सीन था इसीलिए श्रीदेवी ने भी बिना किसी हिचकिचाहट के मिथुन के साथ यह सीन शूट कर लिया। लेकिन हुआ यूं कि फिल्म खत्म होते-होते दोनों का ब्रेकअप हो गया। इसके बाद श्रीदेवी ने निर्देशक से उस किसिंग सीन को हटाने की मांग की। कथित तौर पर उन्होंने उमेश को कानूनी नोटिस भी भेजा था।
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
श्रीदेवी ने दिया बॉडी डबल का बहाना
फिल्म में इस किसिंग सीन के खूब चर्चा बटोरने के बाद श्रीदेवी ने दावा किया कि यह सीन बॉडी डबल से शूट करवाया गया था। फिल्म के साथ-साथ इसके गाने भी काफी हिट हुए थे।
इन फिल्मों में साथ दिखे श्रीदेवी-मिथुन
मिथुन और श्रीदेवी ने गुरु, जाग उठा इंसान, वक्त की आवाज और वतन के रखवाले जैसी फिल्मों में साथ काम किया है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक मिथुन चक्रवर्ती और श्रीदेवी ने 1980 के दशक में सीक्रेट शादी की थी लेकिन यह तब टूट गई जब मिथुन ने श्रीदेवी के लिए अपनी पत्नी योगिता बाली को नहीं छोड़ने का फैसला किया। श्रीदेवी का दिल टूट गया और उन्होंने शादी तोड़ने का फैसला किया। अफवाहों के बावजूद, मिथुन ने योगिता से शादी की और बाद में श्रीदेवी ने बोनी कपूर से शादी कर ली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।