Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'ये सेल्फी खींचने की जगह...' Kota Srinivasa Rao के अंतिम संस्कार में गए थे राजामौली, फैन से हो गई ये गलती

    Updated: Sun, 13 Jul 2025 07:39 PM (IST)

    तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर कोटा श्रीनिवास का 13 जुलाई की सुबह निधन हो गया। इस खबर से पूरी तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री शोक में डूबी हुई है। मशहूर हस्तियां कोटा श्रीनिवास का अंतिम दर्शन और श्रद्धांजलि देने के लिए उनके घर पहुंच रहे हैं। निर्देशक एस एस राजामौली भी इसमें शामिल थे। हालांकि इस दौरान एक फैन ने बड़ी गलती कर दी जिससे वो गुस्सा हो गए।

    Hero Image
    राजामौली को आया फैन पर गुस्सा (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दिग्गज अभिनेता और पूर्व भाजपा विधायक कोटा श्रीनिवास राव ने हाल ही में अपना 83वां जन्मदिन मनाया था। हालांकि इसके कुछ ही दिन बाद रविवार, 13 जुलाई की सुबह हैदराबाद में उनका निधन हो गया। कई मशहूर हस्तियों ने दिवंगत अभिनेता को श्रद्धांजलि दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फैन को गुस्से भरी नजर से देखा

    कई हस्तियों में एसएस राजामौली भी थे जो उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पहुंचे। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में, राजामौली एक फैन पर गुस्सा होते दिख रहे हैं। दरअसल राजामौली दिवंगत अभिनेता के अंतिम संस्कार में शामिल होने आए थे इसके बाद वो अपने घर जाने लगे जब एक फैन उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था। राजामौली ने पहले तो प्रशंसक से बात करने से बचने की कोशिश की, लेकिन जब वह नहीं रुका, तो राजामौली ने गुस्से से उसे अनदेखा कर दिया। उन्होंने अपने गुस्से से भरी नजरों से व्यक्ति को बिना कुछ कहे समझाने की कोशिश की।

    View this post on Instagram

    A post shared by Kamlesh Nand (work) (@artistrybuzz_)

    यह भी पढ़ें- लॉजिक कहां है? SS Rajamouli की फिल्मों को लेकर ये क्या बोल गए Karan Johar, गदर के हैंडपंप सीन का भी किया जिक्र

    भावुक नजर आए चिरंजीवी

    अंतिम संस्कार जुबली हिल्स के फिल्मनगर इलाके में हुआ। इससे पहले, चिरंजीवी का एक वीडियो ऑनलाइन वायरल हुआ था जिसमें वह दिग्गज अभिनेता को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए भावुक होते हुए दिखाई दे रहे थे।

    फूल चढ़ाकर दी श्रद्धांजलि

    वीडियो में, चिरंजीवी कोटा श्रीनिवास राव के चरणों में फूल चढ़ाकर, उनकी तस्वीर पर पंखुड़ियां बरसाकर और हाथ जोड़कर मौन प्रार्थना करते हुए दिखाई दे रहे हैं। मेगास्टार ने दिवंगत अभिनेता के परिवार और दोस्तों के साथ भी समय बिताया और राव के पार्थिव शरीर के सामने खड़े होकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

    कई सारी फिल्मों में कर चुके थे काम

    View this post on Instagram

    A post shared by Kamlesh Nand (work) (@artistrybuzz_)

    कोटा श्रीनिवास राव का कथित तौर पर उम्र संबंधी स्वास्थ्य समस्याओं के कारण निधन हो गया। पिछले कुछ दिनों से उनकी तबीयत ठीक नहीं थी और उन्होंने हैदराबाद स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। श्रीनिवास को तेलुगु सिनेमा के दिग्गज अभिनेता के तौर पर जाना जाता है जिन्होंने तेलुगु, तमिल और हिंदी भाषाओं की लगभग 750 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। उन्हें उनकी बहुमुखी प्रतिभा के लिए जाना जाता था।

    यह भी पढ़ें- Kota Srinivasa Rao Death: साउथ के मशहूर अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव का निधन, 750 फिल्मों में कर चुके थे काम