Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SS Rajamouli ने की 'Tourist Family' की जमकर तारीफ, IMDb पर मिल चुकी है 8.6 की रेटिंग

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Tue, 20 May 2025 02:27 PM (IST)

    साउथ सिनेमा में एक से बढ़कर एक फिल्में बनाई जा रही हैं। हाल ही में सिनेमाघरों में एक फिल्म रिलीज हुई थी जिसे धनुष रजनीकान्त समेत कई दिग्गज सितारों की सरहाना मिली थी। अब इस फिल्म की तारीफ SS Rajamouli ने भी कर दी है। आइए जानते हैं इस मूवी के बारे में...

    Hero Image
    Tourist Family ने जीता SS Rajamouli का दिल (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। तमिल सिनेमा की नई फिल्म 'टूरिस्ट फैमिली' को दर्शकों और फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गजों से खूब वाहवाही मिल रही है। हाल ही में मशहूर निर्देशक एस.एस. राजामौली (SS Rajamouli) ने इस फिल्म की जमकर तारीफ की है। फिल्म के बारे में बात करते हुए मशहूर निर्देशर ने काफी कुछ कहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई दिग्गज सितारों ने बांधे तारीफों के पुल

    राजामौली ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "मैंने 'टूरिस्ट फैमिली' देखी, जो एक बहुत ही शानदार फिल्म है। यह दिल को गर्म करने वाली और हंसी से भरी हुई है। इसने मुझे शुरू से अंत तक रोमांचित रखा। अभिषान जीविंथ का लेखन और निर्देशन बेहतरीन है। हाल के सालों यह मेरे लिए सबसे अच्छा सिनेमाई अनुभव रहा है। इसे मिस न करें।"

    Photo Credit- X

    इस फिल्म को पहले भी धनुष, रजनीकांत और अन्य सितारों से सराहना मिल चुकी है। 'टूरिस्ट फैमिली' में ससिकुमार, सिमरन, योगी बाबू, मिथुन जय शंकर, रमेश थिलक, कमलेश और श्रीजा रवि जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म एक श्रीलंकाई तमिल परिवार की कहानी है, जो संकट के बाद भारत में शरण लेता है। यह कहानी हास्य और भावनात्मक क्षणों से भरी है, जो दर्शकों के दिल को छू रही है।

    ये भी पढ़ें- Thudarum Worldwide Collection: 'एल 2 एम्पुरान' का रिकॉर्ड तोड़ने चले मोहनलाल, 25वें दिन पार हुआ बड़ा आंकड़ा

    राजामौली को दिया धन्यवाद

    राजामौली की तारीफ से फिल्म के निर्देशक अभिषान जीविंथ बहुत खुश हैं। उन्होंने एक्स पर जवाब देते हुए लिखा, "एस.एस. राजामौली सर, आपका ट्वीट हमारे लिए एक सुखद आश्चर्य था। इसने हमारे दिन को और खास बना दिया। हम आपके बहुत आभारी हैं।" अभिषान ने यह भी बताया कि वे राजामौली की फिल्में देखकर बड़े हुए हैं और कभी नहीं सोचा था कि एक दिन इतने बड़े निर्देशक उनके काम की तारीफ करेंगे। बताया जा रहा है कि मूवी 31 मई को ओटीटी पर रिलीज की जाने वाली है।

    Photo Credit- X

    'टूरिस्ट फैमिली' के बारे में...

    'टूरिस्ट फैमिली' 1 मई को रिलीज हुई थी और कम बजट के बावजूद इसने बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है। यह फिल्म सूर्या की 'रेट्रो' और नानी की 'हिट 3' जैसी बड़ी फिल्मों के साथ रिलीज हुई, लेकिन फिर भी इसने अपनी जगह बनाई।

    फिल्म की कहानी, हास्य और ससिकुमार-सिमरन की शानदार एक्टिंग को दर्शकों ने बहुत पसंद किया है। शॉन रोल्डन का संगीत और अरविंद विश्वनाथन की सिनेमैटोग्राफी ने भी फिल्म को खास बनाया है। यह फिल्म जल्द ही जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम होने वाली है।

    ये भी पढ़ें- OTT पर गदर काट रही है ये हॉरर कॉमेडी फिल्म, जिसे IMDB पर मिली है 'स्त्री 2' से भी ज्यादा रेटिंग