Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JFF 2025: दिल्ली से शुरू हुआ जागरण फिल्म फेस्टिवल पहुंचा पटना और मेरठ, इन सितारों से सजेगी शाम

    Updated: Wed, 05 Feb 2025 09:00 PM (IST)

    जागरण फिल्म फेस्टिवल की धूम पूरे इंडिया में देखने को मिल रही है। सितारे इस ग्रैंड फेस्टिवल में शामिल होकर अपनी संघर्ष भरी जर्नी ऑडियंस के साथ शेयर कर रहे हैं। 5 दिसंबर 2024 को इस फिल्म फेस्टिवल का आगाज दिल्ली से हुआ था उसके बाद रायपुर और रांची में भी सितारों का मेला लगा। अब कब और किस शहर में ऑडियंस ये इवेंट अटेंड कर सकते हैं पढ़ें डिटेल्स

    Hero Image
    जागरण फिल्म फेस्टिवल 2025/ फोटो क्रेडिट- Jagran Photo

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Jagran Film Festival Patna & Meerut: जागरण फिल्म फेस्टिवल का क्रेज सिर्फ इंडिया तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इंटरनेशनल भी है। हर साल की तरह एक बार फिर से जागरण फिल्म फेस्टिवल की धूम देखने को मिल रही है। जहां सिर्फ इंडिया की सैकड़ों फिल्मों की ही नहीं, बल्कि इंटरनेशनल मूवीज की स्क्रीनिंग भी हो रही हैं। इस फिल्म फेस्टिवल के मंच पर अब तक राजपाल यादव से लेकर पंकज कपूर, मनोज बाजपेयी, भुवन बाम जैसे सितारों ने अपने फिल्मी सफर से दर्शकों को काफी इंस्पायर किया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5 दिसंबर 2024 में जागरण फिल्म फेस्टिवल का आगाज राजधानी दिल्ली और उत्तर प्रदेश के बनारस में हुआ था। जिसके बाद इस फेस्टिवल की धूम रांची और रायपुर में भी दिखाई दी। जहां सितारों- निर्देशक और निर्माताओं ने फैंस और इस इवेंट में मौजूद ऑडियंस, जो इंडस्ट्री में कुछ करना चाहते हैं, उनके सपनों को एक उम्मीद थी।

    अब ये कारवां आगे बढ़ रहा है और जागरण फिल्म फेस्टिवल 2025 का आयोजन पटना और उत्तर प्रदेश मेरठ में होने जा रहा है। अगर आप किसी भी कारणवश इस फिल्म फेस्टिवल को अटेंड नहीं कर पाए हैं, तो निराश मत होइए। आप कहां पर इस इवेंट को अटेंड कर सकते हैं और कौन-कौन से सितारे पटना और मेरठ में इस इवेंट में शामिल होंगे, इसकी पूरी डिटेल्स शेयर कर रहे हैं। 

    मेरठ में खास मेहमान बनकर पहुंचेंगे ये सितारे 

    मेरठ में जागरण फिल्म फेस्टिवल 7 फरवरी से 9 फरवरी 2025 तक चलेगा, जिसमें जतिन सारना का स्पेशल सेशन होगा, वहीं दूसरी तरफ ब्रीद सीरीज से सबके दिलों के किंग बने अमित साध मंच पर ऑडियंस के साथ अपना अनुभव शेयर करेंगे। मेरठ का शेड्यूल आप नीचे देख सकते हैं: 

    यह भी पढ़ें: JFF 2025: रांची और रायपुर में मचेगी जागरण फिल्म फेस्टिवल की धूम, इन फिल्मों का होगा प्रीमियर

    मेरठ में जागरण फिल्म फेस्टिवल का शेड्यूल: 

    • डेट: 7 फरवरी से 9 फरवरी 2025
    • स्थान: वेव सिनेमा, सुपरटेक शॉप्रिक्स मॉल, सूर्या कॉलोनी के पास, मेरठ
    • ओपनिंग फिल्म: कुछ सपने अपने (ड्रीम सच एज आवर्स), निर्देशक: श्रीधर रंगायन, सागर गुप्ता
    • स्पेशल गेस्ट: अमित साध; 8 फरवरी 2025 दोपहर 12:30 बजे
    • स्पेशल सेशन: जतिन सरना; 9 फरवरी 2025 शाम 4:40 बजे

    पटना में जागरण फिल्म फेस्टिवल का शेड्यूल

    • दिनांक: 7 फरवरी से 9 फरवरी 2025
    • स्थान- सिनेपोलिस, पी एंड एम मॉल, पाटलिपुत्र, पटना
    • ओपनिंग फिल्म: : करियत्थी, निर्देशक: नितिन नीरा चंद्रा
    • स्पेशल गेस्ट: नीतू चंद्रा और नितिन नीरा चंद्रा; 7 फरवरी 2025 को शाम 7:30 बजे
    • मास्टरक्लास: मुकेश छाबड़ा( क्या आप अगला टैलेंट हैं, जिनकी तालाश मुकेश छाबड़ा को है)8 फरवरी 2025 को दोपहर 3:20 बजे
    • थिएटर सेशन: संजय उपाध्याय, रणधीर कुमार और जावेद अख्तर – 9 फरवरी 2025 को दोपहर 1:00 बजे

    पटना में जागरण फिल्म फेस्टिवल को अटेंड करेंगे ये नामचीन कलाकार

    जागरण फिल्म फेस्टिवल के मौके पर एक्ट्रेस नीतू चंद्रा और नितिन नीरा चंद्रा इंडस्ट्री में बिताए अपने सालों का अनुभव दर्शकों के साथ मंच पर शेयर करते हुए दिखाई देंगे। 

    इसके अलावा अगर आप फिल्मी दुनिया में एक्टर या एक्ट्रेस बनने का ख्वाब देख रहे हैं, तो निश्चित तौर पर आठ फरवरी को होने वाली मुकेश छाबड़ा की मास्टर क्लास आपके लिए मददगार साबित होगी। सिर्फ ये ही नहीं, संजय उपाध्याय और लिरिसिस्ट जावेद अख्तर से आपको थिएटर करने में एक्टिंग की बारीकियों का किस तरह से ध्यान रखना चाहिए, ये सीखने को मिलेगा। 

    यह भी पढ़ें: JFF 2024: 'ये फेस्टिवल अलग-अलग पृष्ठभूमि के लोगों को साथ लाता है', राजपाल यादव समेत इन सितारों ने जताई खुशी