Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Stree 2 के डायरेक्टर ने चुनी अपनी फेवरेट एक्ट्रेस, Alia Bhatt या Deepika Padukone?

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sun, 06 Apr 2025 06:00 PM (IST)

    निर्देशक अमर कौशिक (Amar Kaushik) जिन्होंने स्त्री स्त्री 2 और भेड़िया जैसी हॉरर-कॉमेडी फिल्मों से दर्शकों को खूब एंटरटेन किया है अब भेड़िया 2 की तैयारी में जुटे हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण में से वह किसे बेहतर अभिनेत्री मानते हैं। इस पर अमर कौशिक ने बड़ी ही दिलचस्प प्रतिक्रिया दी जो अब चर्चा का विषय बन गई है।

    Hero Image
    Stree 2 के डायरेक्टर की नजर में कौन है बॉलीवुड की क्वीन? (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की तुलना अक्सर ही होती रहती है। दोनों ही अपनी-अपनी फिल्मों से दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं, लेकिन जब किसी निर्देशक से पूछा जाए कि वो किसे बेहतर मानते हैं, तो जवाब दिलचस्प हो सकता है। हाल ही में स्त्री 2 के निर्देशक अमर कौशिक से जब ये सवाल पूछा गया, तो उन्होंने भी अपनी पसंद जाहिर की। आइए बताएं उन्होंने किसका नाम लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आलिया या दीपिका: अमर कौशिक की पसंद?

    फिल्म समीक्षक कोमल नाहटा के साथ एक गेम-चेंजर्स सेगमेंट इंटरव्यू के दौरान रैपिड फायर राउंड में अमर कौशिक से पूछा गया कि वह आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण में से किसे बेहतर अभिनेत्री मानते हैं। पहले तो अमर ने चतुराई से जवाब टालते हुए कहा, “मुझे दोनों के साथ काम करना है,” लेकिन आखिरकार उन्होंने आलिया भट्ट को अपनी फेवरेट अभिनेत्री के रूप में चुना।

    Photo Credit- X

    ये वही जवाब है जो हाईवे और तमाशा के निर्देशक इम्तियाज अली भी दे चुके हैं। इम्तियाज ने दीपिका के साथ कई हिट फिल्में की हैं, लेकिन जब उनसे यही सवाल पूछा गया तो उनका झुकाव भी आलिया की ओर था।

    ये भी पढ़ें- जर्नलिस्ट से बिलियनेयर तक: Wang Changtian ने SRK और करण जौहर को छोड़ा पीछे, बने सबसे अमीर सेलेब्रिटी

    दीपिका के साथ करना चाहते हैं फिल्म

    हालांकि, दिलचस्प बात यह है कि अमर कौशिक ने अब तक दीपिका या आलिया – किसी के साथ भी काम नहीं किया है। मगर उन्होंने 2024 में दिए एक इंटरव्यू में यह जरूर कहा था कि वह दीपिका को चेन्नई एक्सप्रेस जैसी हल्की-फुल्की कॉमेडी फिल्म में देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा था कि दीपिका जैसी गंभीर भूमिकाएं करने वाली अभिनेत्री को कॉमेडी में कास्ट करना मजेदार अनुभव होगा।

    Photo Credit- X

    निर्देशक से प्रोड्यूसर तक का सफर

    स्त्री 2 की सफलता के बाद अमर कौशिक ने प्रोडक्शन की दुनिया में भी कदम रख लिया है। उन्होंने अक्षय कुमार और सारा अली खान स्टारर स्काई फोर्स को को-प्रोड्यूस किया, और अब उनकी अगली पेशकश थामा है – जो एक पिशाच पर आधारित हॉरर-कॉमेडी होगी, जिसमें आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना नजर आएंगे। ये फिल्म दिवाली 2025 पर रिलीज हो सकती है।

    ये भी पढ़ें- ‘दिल से’ में Gajraj Rao की गलती पर भड़के थे डायरेक्टर, Shah Rukh Khan को लेकर एक्टर को दी थी सख्त नसीहत