शुरू हुई ‘जटाधारा’ की शूटिंग, Sudheer Babu निभा रहे लीड रोल, Bigg Boss 18 की ये कंटेस्टेंट भी आएंगी नजर
अगर आप सुपर नेचुरल थ्रिलर फिल्मों के शौकीन हैं तो हाल ही के दिनों में आपको एक बेहतरीन फिल्म देखने को मिलने वाली है। सुधीर बाबू की जटाधारा का फर्स्ट लुक पोस्टर जब जारी हुआ था तभी से ऑडियंस के मन में फिल्म को लेकर खास उत्सुकता थी। अब फाइनली इसकी शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। फिल्म में आपको शिल्पा शिरोडकर भी देखने को मिलेंगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सुधीर बाबू अभिनीत मच अवेटेड पैन इंडिया फिल्म जटाधारा की शूटिंग शुरू हो चुकी है। ये एक मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म है जिसकी शूटिंग हैदराबाद में हो रही है। जी स्टूडियोज और प्रेरणा वी अरोड़ा द्वारा निर्मित यह फिल्म अपनी दिलचस्प कहानी और बेहतरीन कलाकारों के साथ दर्शकों को लुभाने के लिए तैयार है। वहीं इस फिल्म से हाल ही में बिग बॉस 18 से नजर आईं अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर भी वापसी के लिए तैयार हैं। यह उनकी पांच साल बाद कोई फिल्म है। इससे पहले वो साल 2020 में ‘गन्स ऑफ बनारस’ में नजर आई थीं।
समारोह में कौन-कौन होगा शामिल?
फिल्म की शूटिंग की शुरुआत के अवसर पर आयोजित समारोह में उद्योग जगत की कई हस्तियां मौजूद रहीं जिनमें उमेश के आर बंसल, प्रेरणा वी अरोड़ा, निर्देशक हरीश शंकर, मोहना कृष्णा इंद्रगंती और वेंकी एटलुरी, शिल्पा शिरोडकर, अक्षय केजरीवाल और शिविन नारंग शामिल थे।
यह भी पढ़ें: बिग बॉस 18 के बाद Shilpa Shirodkar के हाथ आई बड़ी फिल्म, बॉलीवुड के 'खलनायक' के साथ आएंगी नजर, पहला पोस्टर OUT
‘जटाधारा’ का मुहूर्त पूजन हैदराबाद के एक मंदिर में किया गया। धूमधाम से आयोजित समारोह में मुख्य अतिथियों के रूप में निर्देशक हरीश शंकर, ‘पुष्पा 2: द रूल’ के निर्माता रवि शंकर समेत फिल्म जगत के अन्य सितारे शामिल हुए।
नई यात्रा के लिए उत्साहित हूं - सुधीर
फिल्म के बारे में बात करते हुए सुधीर बाबू ने कहा, “मैं इस नई यात्रा को शुरू करने के लिए रोमांचित हूं। 'जटाधारा' का हिस्सा बनना सम्मान की बात है। मैं इस किरदार को निभाने के लिए उत्साहित हूं। स्क्रिप्ट में हमारी समृद्ध पौराणिक मान्यताओं को वैज्ञानिक तथ्यों के साथ सहजता से जोड़ा गया है। दो दुनिया का मिलन दर्शकों के लिए एक बेहतरीन नया अनुभव लेकर आएगा और मेरा मानना है कि यह दर्शकों पर एक खास प्रभाव छोड़ेगा।"
किन फिल्मों में आ चुके हैं नजर
बता दें कि सुधीर बाबू ने गौतम वासुदेव मेनन निर्देशित 'ये माया चेसावे' में सहायक भूमिका के रूप में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी, जिसकी निर्माता उनकी भाभी मंजुला घट्टामनेनी हैं। मुख्य भूमिका में उनकी पहली फिल्म 'शिव मानसुलो श्रुति' थी जो तमिल फिल्म 'शिव मनसुला शक्ति' की रीमेक थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।