Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'जोकर बुलाते थे', एक्शन हीरो Suniel Shetty को दोस्तों ने दिया था निकनेम, इस मूवी से लगा था ठप्पा

    Updated: Sun, 10 Aug 2025 12:06 PM (IST)

    Suniel Shetty Birthday सुनील शेट्टी 90 के दशक के दिग्गज अभिनेताओं में से एक हैं। सिनेमा के अन्ना अपने बेबाक अंदाज के लिए काफी जाने जाते हैं। इस बीच हम आपके लिए सुनील से जुड़ा वो किस्सा लेकर आए हैं जब उनके दोस्तों ने उनको जोकर का निकनेम दे दिया था।

    Hero Image
    अभिनेता सुनील शेट्टी का किस्सा (फोटो क्रेडिट- यूट्यूब)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 90 के दशक के दिग्गज अभिनेताओं के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) का नाम जरूर शामिल रहता है। 11 अगस्त को सुनील अपना 64वां जन्मदिन मनाएंगे। इस दौरान हम आपके लिए सिनेमा के अन्ना कहे जाने वाले सुपरस्टार से जुड़ा एक रोचक किस्सा लेकर आए हैं, जब उनके दोस्त उन्हें जोकर कहकर बुलाते थे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मामले को लेकर सुनील शेट्टी ने एक पुराने मीडिया इंटरव्यू में खुलकर बात की थी। आइए जानते हैं कि आखिर ऐसी क्या वजह थी, जो उनका नाम जोकर रखा गया था। 

    जोकर रखा दिया था सुनील का नाम

    सुनील शेट्टी हिंदी सिनेमा के उन चुनिंदा अभिनेताओं में से एक हैं, जिनकी पहचान एक्शन हीरो के तौर पर बनी। पहली ही फिल्म बलवान में अपनी सॉलिड फिटनेस और मूवी में एक्शन सीक्वेंस के जरिए हर किसी का दिल जीतने वाले सुनील को उनके दोस्तों ने जोकर का टैग दिया था। जिसका कारण 1994 में आई उनकी हिट फिल्म गोपी किशन रही थी। 

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    यह भी पढ़ें- 'पति करियर बनाएगा तो पत्नी बच्चे को...', Suniel Shetty ने बताया शादी का असली मतलब

    दरअसल गोपी किशन की रिलीज के दौरान सुनील शेट्टी ने लहरें jरेट्रो को एक इंटरव्यू दिया था। इसमें उनका गोपी किरदार काफी फनी दिखाया गया था और पहली बार सुनील एक्शन अवतार से कॉमेडी में शिफ्ट किया। इसके लेकर उन्होंने बताया था- इस मूवी में मुझे गोपी का किरदार व्यक्तिगत तौर पर काफी पसंद आया।

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    सिर्फ मुझे ही नहीं बल्कि मेरे आस-पास जो दोस्त हुआ करते थे, उनको भी ये रोल अच्छा लगा, मेरी कॉमिक टाइमिंग देखकर वो लोग मुझे जोकर बुलाते थे। ये वास्तव में एक अलग अनुभव था, क्योंकि एक्शन हीरो की पहचान के बाद कॉमेडी में मेरी एंट्री होना दिलचस्प रहा। गोपी एक पुलिस वाला है और उसके बावजूद उसका किरदार काफी फनी है। 

    इस तरह से सुनील शेट्टी ने गोपी किशन फिल्म को लेकर रोचक किस्सा साझा किया था। बता दें कि मुकेश दुग्गल के निर्देशन में बनी इस कॉमेडी फिल्म में सुनील ने दोहरी भूमिका को निभाया था। 

    इन मूवीज में नजर आएंगे सुनील 

    पिछले 3 दशक से ज्यादा लंबे समय से सुनील शेट्टी बतौर अभिनेता हिंदी सिनेमा में एक्टिव हैं। गौर किया जाए उनकी अपकमिंग मूवीज की तरफ तो उनमें हेरा फेरी 3 और वेलकम टू द जंगल का नाम शामिल है। कमाल की बात ये है कि इन दोनों ही फिल्मों में सुनील का कॉमेडी अंदाज देखने को मिलेगा। 

    यह भी पढ़ें- Suniel Shetty ने अथिया के बच्चे को लेकर दिया था ऐसा बयान, बेटी ने लगाई पिता को फटकार