Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पति करियर बनाएगा तो पत्नी बच्चे को...', Suniel Shetty ने बताया शादी का असली मतलब

    Updated: Sat, 26 Jul 2025 04:36 PM (IST)

    वेब सीरीज हंटर 2 में नजर आ रहे सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने एक हालिया इंटरव्यू में शादी के बदलते मायनों के बारे में बात की है। उन्होंने शादी का सही मतलब बताने के साथ-साथ महिलाओं को लेकर भी बड़ी बात की है। जानिए एक्टर ने शादी को लेकर क्या कहा है।

    Hero Image
    सुनील शेट्टी ने शादी के मायने पर की बात। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आज के समय में सेलिब्रिटीज हो या फिर आम इंसान... शादी के चंद साल बाद ही कपल्स का तलाक हो जाता है और यह सिर्फ अरेंज मैरिज नहीं बल्कि लव मैरिज में भी देखने को मिल रहा है। हाल ही में, सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने आज के समय में हो रहे तलाक को लेकर बात की है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुनील शेट्टी ने आज के समय में शादी न टिकने की वजह बताई है। उनका कहना है कि आज शादी के मायने एकदम बदल गए हैं। लोगों में धैर्य की कमी हो गई है। उन्होंने बयान दिया है कि अगर मर्द करियर बना रहा है तो महिलाओं को घर पर बच्चे को संभालना चाहिए।

    बीवी को संभालना चाहिए बच्चे

    पिंकविला के साथ बातचीत में सुनील शेट्टी ने कहा, "आज कल बच्चों में धैर्य है ही नहीं। शादी कुछ टाइम के बाद एक समझौता होता है जहां आपको एक-दूसरे को समझना होता है, एक-दूसरे के लिए जीना होता है। फिर एक बच्चा आता है और पत्नी को ये जानना जरूरी है कि पति करियर बनाएगा तो बच्चे को मैं देख रही हूं।"

    यह भी पढ़ें- Border 2 के सेट से 'फौजी' Ahan Shetty की फोटो आई सामने, वर्दी पहन मिट्टी से सने दिखे एक्टर

    फैमिली से लेनी चाहिए सलाह

    सुनील शेट्टी ने आगे कहा, "आज हर कोई सलाह देना चाहता है। वर्चुअल दुनिया आपको बताती है कि मां कैसे बनें, पिता कैसे बनें, क्या खाएं और क्या करें। मेरा मानना है कि अनुभव से सीखना बेहतर होता है, अपनी दादी, मां, बहनों और ससुराल वालों से। इसलिए जो आपके लिए काम करता है उसे रखें और बाकी को छोड़ दें लेकिन बहुत कुछ बदल गया है। अब लोग शादी से पहले ही तलाक ले रहे हैं।"

    Suniel Shetty

    Suniel Shetty with wife Mana Shetty - Instagram

    सुनील शेट्टी की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने परिवार के खिलाफ जाकर माना शेट्टी से शादी की थी। अलग-अलग धर्म के होने के चलते उनकी शादी में परेशानी आई लेकिन अभिनेता ने प्यार को चुना। उनके दो बच्चे हैं- अथिया और अहान। 

    सुनील शेट्टी की अपकमिंग फिल्म

    केसरी वीर में नजर आए सुनील शेट्टी के पास अभी कई प्रोजेक्ट्स लाइन में हैं। वह अक्षय कुमार के साथ वेलकम टू द जंगल और हेरा फेरी 3 जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।

    यह भी पढ़ें- 'उन्हें लगा मुझे डराएंगे तो शेट्टी कम्यूनिटी...' , Suniel Shetty ने जब सबसे बड़े गैंगस्टर को दे डाली थी धमकी