'Saiyaara से बेहतर पिक्चर कर रहा यश...', अहान पांडे की फिल्म को लेकर Sunita Ahuja ने कही ऐसी बात
गोविंदा और सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) के बेटे यश आहूजा भी फिल्मी दुनिया में कदम रखने की तैयारियां कर रहे हैं। इस बीच सुनीता ने हाल ही में अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर मूवी सैयारा (Saiyaara) को लेकर एक बयान दिया है। उनका कहना है कि यश इससे बेहतर मूवी कर रहे हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। डेब्यूटेंट स्टार्स अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा सैयारा (Saiyaara) इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शुमार है। कम बजट में बनी सैयारा ने चार गुना ज्यादा कमाई की और मेकर्स की जेब पैसे से भर दी। लीड स्टार्स अहान और अनीत को भी अपनी परफॉर्मेंस के लिए खूब सराहा गया।
फिल्म की सक्सेस के बीच सुनीता आहूजा ने एक हालिया इंटरव्यू में इस बारे में अपना रिएक्शन दिया है। जब एक इंटरव्यू में सुनीता से एक फैन के कमेंट के बारे में पूछा गया जिन्होंने सवाल किया कि यश इतने हैंडसम हैं। सैयारा में उन्हें ही होना चाहिए था।
सैयारा मूवी को लेकर सुनीता आहूजा ने किया कमेंट
फैन के सवाल का जवाब देते हुए ईट ट्रेवल रिपीट पॉडकास्ट में सुनीता आहूजा ने कहा, "काश लेकिन यश उससे बेहतर पिक्चर कर रहा है। मैंने अभी तक फिल्म देखी नहीं है। मगर यश ने दो बार देख ली है। मैं देखूंगी। मुझे देखना है लेकिन अभी 14 तारीख को शायद आ रहा है नेटफ्लिक्स (Netflix) पर। बहुत अच्छा है। जो भी बच्चे आ रहे हैं, उन्होंने मेरी शुभकामनाएं और मेरी प्रार्थना है कि सभी बच्चे बहुत नाम कमाए।"
यह भी पढ़ें- 'उनके 10 अफेयर हो फिर भी...' गोविंदा और सुनीता आहूजा के रिश्ते को लेकर प्रोड्यूसर का बड़ा बयान वायरल
Govinda with Son Yash - X
गोविंदा के बेटे यश का बॉलीवुड डेब्यू
गोविंदा और सुनीता के बेटे यश 28 साल की उम्र में डेब्यू करने वाले हैं। उनकी आगामी फिल्म साई राजेश की तेलुगु मूवी बेबी (2023) की हिंदी रीमेक होगी। हालांकि, उनके साथ कौन लीड रोल निभा रहा है, अभी इससे जुड़ी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
Sunita Ahuja with Son- Instagram
सुनीता आहूजा-गोविंदा की तलाक की खबरें
हाल ही में सुनीता आहूजा और उनके पति गोविंदा अपने तलाक की अफवाहों को लेकर चर्चा में आ गए थे। 6 महीने पहले एक्टर की वाइफ ने तलाक की अर्जी दायर की थी जो हाल ही में चर्चा का विषय बन गई थी। बाद में कपल की बेटी टीना और उनके मैनेजर ने इन अफवाहों को खारिज किया था। गोविंदा के वकील ने कहा था कि यह मामला पुराना है। अब दोनों के बीच सतब ठीक हो रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।