Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sunjay Kapur की वसीयत में प्रिया सचदेवा ने बेटी के नाम को लेकर की गलती? बरस उठीं करिश्मा की एक्स ननद

    Updated: Thu, 20 Nov 2025 09:53 PM (IST)

    संजय कपूर के निधन के बाद उनकी 30 हजार करोड़ की संपत्ति का असली हकदार कौन है, ये अभी तक एक सवाल बना हुआ है। बिजनेसमैन की प्रॉपर्टी को लेकर अक्टूबर में शुरू हुई ये लीगल बैटल अभी भी कोर्ट में हैं, इस बीच ही संजय की बहन मंदिरा ने विल में बेटी का नाम 'समायरा' की जगह 'सफीरा' होने पर तीसरी पत्नी प्रिया सचदेवा को लताड़ लगाई। 

    Hero Image

    प्रिया सचदेवा पर फूटा संजय कपूर की बहन का गुस्सा/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन और करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर के निधन के बाद उनकी 30 हजार करोड़ की संपत्ति की लड़ाई अक्टूबर से अभी तक चल रही है। करिश्मा कपूर के बच्चों का नाम वसीयतनामे से हटाकर उसमें अपनी बेटी सफीरा का नाम डालने पर संजय कपूर की बहन मंदिरा कपूर ने सवाल उठाए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में उन्होंने संजय कपूर की तीसरी पत्नी प्रिया सचदेवा को लताड़ लगाते हुए मंदिरा ने ये दावा किया है कि वह उनके भाई के वंश को मिटाकर अपने एक्स हसबैंड विक्रम चटवाल की बेटी के जरिए उनकी लेगेसी को आगे ले जाने की कोशिश कर रही हैं। करिश्मा कपूर की बेटी समायरा के सपोर्ट में उतरीं मंदिरा ने क्या कहा, चलिए आपको बताते हैं।

    विल में सफीरा को बेटी बताने पर उठाया सवाल

    एनडीटीवी की एक खबर के मुताबिक, मंदिरा ने पॉडकास्ट में उनकी और विक्रम की बेटी सफिरा का विल में नाम शामिल करने पर सवाल किया है। उन्होंने कहा, "सफिरा को विल में बेटी बताया गता है। समायरा (Karisma Kapoor Daughter)उनकी बेटी है, सफिरा नहीं। सफिरा उनकी सौतेली बेटी है और उसके बायलोजिकल फादर जिंदा हैं"।

    यह भी पढ़ें- Sunjay Kapur की वसीयत को चुनौती देने वाली याचिका खारिज करने की मांग, प्रिया कपूर ने बताया फर्जी

    मंदिरा ने आगे कहा, "आप उस परिवार के साथ ऐसा कैसे कर सकते हो? कोई इस बात के लिए मना नहीं कर रहा है कि भाई (Sunjay Kapur) सफिरा की केयर करते थे, लेकिन समायरा के ऊपर वह नहीं है। सफीरा उनकी अपनी बेटी नहीं, बल्कि सौतेली बेटी है। उनके वंश को दोबारा लिखना बंद करो"। दरअसल, अक्टूबर में करिश्मा कपूर के वकील महेश जेठमलानी ने प्रिया सचदेवा द्वारा पेश की गई वसीयत पर 'शक' जताया था।

    sanjay kapur 30 thousand cr property (1)

    संजय की वसीयत से करिश्मा के बच्चों को रखा था बाहर

    संजय कपूर की तीसरी पत्नी प्रिया सचदेवा ने जो वसीयत कोर्ट में पेश की थी, उसमें सिर्फ प्रिया (पत्नी), अजारियास (संजय और प्रिया का बेटा) और सफिरा (प्रिया और विक्रम की बेटी) का नाम शामिल है। इस विल में से संजय कपूर और करिश्मा कपूर के बच्चों समायरा और कियान को बाहर रखा गया था। जिसको प्वाइंट आउट करते हुए मंदिरा ने कहा, "मेरा भाई एक खास इंसान था। तुम उसके बेटे का नाम गलत या उसकी बेटी का पता गलत नहीं लिख सकते। ये कोई गलती से नहीं हुआ है, जानबूझकर किया गया है। क्योंकि आप मेरे भाई के साथ सात साल रहे हो, तो आप उन चीजों को नहीं मिटा सकते, जिसके साथ हम बड़े हुए हैं। कोई भी सात साल में एकदम से इतना नहीं बदल जाता। स्पेलिंग मिस्टेक, गलत प्रनाउंस ये सब संकेत हैं"।

    sanjay kapur 30 thousand cr property (2)

    मंदिरा ने प्रिया के खिलाफ अपना गुस्सा व्यक्त करते हुए आगे कहा, "तुम पूरे परिवार को इससे निकाल रही हो, तुमने इसे हमारे परिवार से चुराया है। ये हमारा है, तुमने क्या किया है? सिर्फ शादी की है, सच में..सीरियसली। एक बच्चा हुआ और सब तुम्हारा हो गया? फिर तो हर किसी को ऐसे ही शादी करनी चाहिए कि चलो शादी करो बच्चा करो और फिर सबकुछ हमारा"। आपको बता दें कि इससे पहले समायरा और कियान ने दिल्ली हाई कोर्ट में मामला दर्ज करते हुए प्रिया पर जालसाजी करके उन्हें पिता की 30 हजार करोड़ की वसीयत से बाहर निकालने की बात कही थी।

    यह भी पढ़ें- Karisma Kapoor ने EX हसबैंड संजय कपूर के निधन के बाद पहली बार तोड़ी चुप्पी, दिल से लिखी ये बात