Sunny Deol को पसंद आया आर्यन खान की The Ba***ds of Bollywood का प्रिव्यू, बोले- 'पापा को गर्व होगा'
सुपरस्टार शाह रुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) बतौर डायरेक्टर हिंदी सिनेमा में कदम रखने जा रहे हैं। उनकी डेब्यू वेब सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड का शानदार प्रिव्यू हाल ही में रिलीज हुआ है। अब उनकी इस अपकमिंग सीरीज को लेकर अभिनेता सनी देओल ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) भी अपने फिल्मी दुनिया में अपनी किस्मत अजमाने के लिए तैयार हैं। आर्यन की डेब्यू वेब सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड (The Bads O का प्रिव्यू हाल ही में रिलीज किया गया है, जिसे क्रिटिक्स और ऑडियंस की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला।
अब आर्यन के डायरेक्टोरियल डेब्यू को लेकर अब सुपरस्टार सनी देओल (Sunny Deol) ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने आर्यन खान के शुभकामनाएं देने के अलावा अपने दिल की बात को लिखा है। आइए जानते हैं कि सनी पाजी ने द बैड्स ऑफ बॉलीवुड को लेकर क्या कहा है।
द बैड्स ऑफ बॉलीवुड पर बोले सनी देओल
हाल ही में मुंबई में द बैड्स ऑफ बॉलीवुड के प्रिव्यू लॉन्च के लिए खास इवेंट रखा गया। जिसमें शाह रुख खान सहित सीरीज के सभी कास्ट मौजूद रही। किंग खान ने सभी के सामने अपने बेटे आर्यन खान के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर खुलकर चर्चा की। अब द बैड्स ऑफ बॉलीवुड को लेकर सनी देओल ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
सनी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर सीरीज के प्रिव्यू वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है-प्रिय आर्यन तुम्हारा शो काफी शानदार लग रहा है। बॉब (बॉबी देओल) ने तुम्हारी काफी तारीफ की है। तुम्हारे पापा को तुम पर बहुत गर्व होगा। तुम्हें बहुत सारी ढ़ेर सारी शुभकानाएं बेटा, चक द पट्टे।
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
इस तरह से सनी देओल ने आर्यन खान के डायरेक्शन में बनने वाली सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड को लेकर अपना रिएक्शन दिया है। बता दें कि इस वेब सीरीज में सनी के छोटे भाई और एक्टर बॉबी देओल अहम भूमिका में मौजूद हैं। प्रिव्यू लॉन्च के मौके पर बॉबी ने भी आर्यन के काम की खूब तारीफ की थी।
ओटीटी पर कब रिलीज होगी द बैड्स ऑफ बॉलीवुड
वेब सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड को फैंस ने काफी पसंद किया और इस सीरीज को लेकर उनकी एक्साइटमेंट काफी हाई है। गौर किया जाए इसकी रिलीज डेट की तरफ तो अगले महीने 18 सितंबर को आर्यन खान की द बैड्स ऑफ बॉलीवुड को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।