Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sunny leone नहीं कैरी करना चाहती थीं बच्चा? एक्ट्रेस ने कहा- सरोगेसी के लिए चुकाई मोटी रकम

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 08:05 PM (IST)

    सनी लियोनी सरोगेसी की मदद से मां बनी हैं। एक तरफ जहां उन्होंने निशा को गोद लिया था तो वहीं उनके ट्विन अशर और नोआह सरोगेसी से हुए हैं। पहली बार एक्ट्रेस ने इस पर खुलकर बात की है और बताया कि उन्होंने उनके बच्चों को पैदा करने वाली मां को कितनी रकम दी है।

    Hero Image
    सनी लियोनी ने सरोगेसी के बारे में की बात/ फोटो- Instagram

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सनी लियोनी बॉलीवुड की वह अभिनेत्री हैं, जिनकी पर्सनल से ज्यादा प्रोफेशनल लाइफ चर्चा में रही हैं। जब उन्होंने बिग बॉस (Bigg Boss) से अपनी शुरुआत की थी, तो लोग उन्हें पॉर्न एक्ट्रेस के नाम पर जानते थे, लेकिन सभी ट्रोल्स और नेगेटिव साइड को परे रखते हुए उन्होंने बॉलीवुड में अपने कदम जमाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सनी लियोनी ने शादी तो बहुत जल्दी कर ली थी, लेकिन उन्हें मां बनने का सौभाग्य साल 2018 में मिला। उस साल उनके घर में एक नहीं, बल्कि तीन बच्चों की किलकारियां गूंजी। एक तरफ जहां उन्होंने 2 साल की निशा को मुंबई के लातूर के एक गांव से एडॉप्ट किया, तो वहीं दूसरी तरफ उनके लड़के नोआह और अशर सरोगेसी की मदद से हुए।

    पहली बार सनी लियोनी ने सरोगेसी के बारे में खुलकर बात करते हुए बताया कि आखिर उन्होंने जीवन में इतना बड़ा निर्णय क्यों लिया। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि इससे सरोगेट मां और उनके परिवार की जिंदगी कितनी बदली।

    प्रेग्नेंट नहीं होना चाहती थीं सनी लियोनी?

    हाल ही में 'बेबी डॉल' सनी लियोनी सोहा अली खान के पॉडकास्ट में खास मेहमान बनकर आई थीं, जहां एक्ट्रेस ने सरोगेसी के बारे में बात की। इस एपिसोड में सोहा ने अलग-अलग तरीके से पैरेंट बनने के बारे में बात की। जिसका जवाब देते हुए सनी ने कहा, "मेरे दिमाग में ये हमेशा से था कि मैं एक बच्चा एडॉप्ट करना चाहती हूं। हमने जिस दिन एडॉप्शन के लिए अप्लाई किया था और जो हमारी IVF की डेट थी, वह एक ही थी वहीं हमें छोटी बच्ची मिल गई"।

    यह भी पढ़ें- इस डायरेक्टर की पत्नी की ब्यूटी को देख खुली रह जाएंगी आंखें, हॉटनेस में Sunny Leone को देती हैं टक्कर

    View this post on Instagram

    A post shared by Soha (@sakpataudi)

    इस दौरान जब सोहा ने उनसे पूछा कि उन्होंने सरोगेसी का निर्णय लिया, क्योंकि वह कैरी नहीं करना चाहती थीं? तो इसका जवाब देते हुए सनी ने ये स्वीकार करते हुए कहा कि 'हां वह ऐसा नहीं चाहती थीं'।

    सरोगेट मां ने बनाया घर कर ली शादी

    सनी लियोनी ने आगे बताया कि उन्होंने उनके बच्चों को जन्म देने वाली सरोगेट मां को काफी पैसा दिया था। एक्ट्रेस ने कहा, "हम उसे वीकली पेमेंट देते थे। हमने उनके पति को भी वीकली पे किया, ताकि वह ऑफ ले सके। हमने उन्हें इतने पैसे पे किये जिससे उन्होंने न सिर्फ शादी कर ली, बल्कि खुद का घर भी बना लिया है"।

    Photo Credit- Instagram

    आपको बता दें कि सनी लियोनी और डेनियल वेबर की शादी साल 2011 में हुई थी। सनी लियोनी ने बॉलीवुड में सिर्फ स्पेशल नंबर्स ही नहीं, बल्कि रागिनी MMS 2, एक पहेली लीला और मस्तीजादे जैसी फिल्मों से अपनी पहचान बनाई।

    यह भी पढ़ें- ‘मजा आया था…’ Ragini MMS 2 में सनी लियोनी के साथ काम करने पर ये क्या बोल गए Karanveer Mehra