Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Varun Dhawan-जाह्नवी कपूर ने शुरू की Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari की शूटिंग, शेयर किया मुहूर्त का वीडियो

    Updated: Sat, 04 May 2024 10:27 PM (IST)

    वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी की शूटिंग शुरू हो गई है। अब स्टार्स ने इसके मुहूर्त का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें फिल्म की पूरी टीम एक साथ दिखाई दे रही है। इस वीडियो को शेयर करते हुए फिल्म के स्टार्स ने अपने चाहने वालों से प्यार और आशीर्वाद मांगा है।

    Hero Image
    वरुण धवन और जाह्नवी कपूर (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की जोड़ी साल 2023 में आई फिल्म 'वबाल' में साथ दिखाई दी थी। इस फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री को लोगों ने काफी पसंद किया था। अब यह जोड़ी बड़े पर्दे पर एक साथ दिखाई देने वाली है। वरुण-जाह्नवी एक साथ फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' में काम कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनकी इस मूवी का अच्छा खासा बज बना हुआ है। 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित और शशांक खेतान के निर्देशन में बन रही है। अब इस मूवी की शूटिंग शुरू हो चुकी है और जाह्नवी कपूर ने इसके पूजा मुहूर्त का वीडियो शेयर किया है।

    यह भी पढ़ें: बिना स्क्रिप्ट ही जाह्नवी-वरुण ने 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' को बोला था 'हां', दिल छू लेगी फिल्म की कहानी!

    परिवार के साथ शुरू की शूटिंग

    जाह्नवी कपूर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' के पूरे परिवार के साथ नजर आ रही हैं। वीडियो में सभी पूजा करते हुए नजर आ रहे हैं। इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि प्यार सेंटर स्टेज स्तर पर आने वाला है। सनी संस्कारी और तुलसी कुमारी की अपने परिवार के साथ यात्रा आज से शुरू हो रही है। प्यार और आशीर्वाद भेजें।

    View this post on Instagram

    A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor)

    कब रिलीज होगी मूवी

    सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी अगले साल यानी 18 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस मूवी में वरुण धवन और जाह्नवी कपूर के अलावा रोहित सराफ, सान्या मल्होत्रा और मनीष पॉल मुख्य भूमिका में दिखाई देने वाले हैं। फैंस इस मूवी को देखने के लिए अभी से एक्साइटमेंट दिखा रहे हैं। वहीं, कुछ फैंस ने इस फिल्म के लिए टीम को बेस्ट विशेस दी हैं।

    वरुण-जाह्नवी का वर्क फ्रंट

    'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' के अलावा वरुण धवन जल्द बेबी जॉन और वेब सीरीज सिटाडेल में दिखाई देने वाले हैं। वहीं, जाह्नवी के वर्क फ्रंट की बात करें, तो एक्ट्रेस जल्द मिस्टर एंड मिसेज माही, उलझ और देवरा में नजर आने वाली हैं।

    यह भी पढ़ें: वरुण धवन ने भरी महफिल में खोला करण जौहर का राज, कहा- 'उम्र छिपाने के लिए चेहरे पर करवाते हैं काम'