Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SSKTK Motion Poster: वरुण धवन और जाह्नवी कपूर बनेंगे दिल टूटे आशिक, फिल्म का पोस्टर देख खुशी से झूम उठे फैंस

    Updated: Mon, 25 Aug 2025 02:50 PM (IST)

    फिल्ममेकर करण जौहर की आगामी फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी (Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari) का मोशन पोस्टर जारी हो गया है। वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की जोड़ी प्यार और दिल टूटने के ट्विस्ट से भरपूर कहानी लेकर आ रही है। दमदार पोस्टर के साथ मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया है।

    Hero Image
    सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी का मोशन पोस्टर हुआ आउट (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्ममेकर करण जौहर अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं। उनके शोज को भी काफी पसंद किया जाता है। इतना ही नहीं, धर्मा प्रोडक्शन की फिल्में करने का सपना स्ट्रगल करने वाले स्टार्स खूब देखते हैं। इन दिनों उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी का जिक्र चल रहा है। मेकर्स ने फैंस की एक्साइटमेंट डबल करने के लिए फिल्म का मोशन पोस्टर जारी किया है। आइए जानते हैं कि इसमें क्या कुछ देखने को मिला है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शांक खेतान की निर्देशित सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी का मोशन पोस्टर लंबे इंतजार के बाद जारी किया जा चुका है और रिलीज होते ही इसने सोशल मीडिया पर लोगों का प्यार हासिल करना भी शुरू कर दिया है।

    मोशन पोस्टर में क्या खास देखने को मिला?

    वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की जोड़ी को इससे पहले बवाल फिल्म में भी पसंद किया गया था। अब दोनों सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी के लिए साथ नजर आएंगे। फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है और इसे देखने के बाद पता चल गया है कि दोनों के बीच पहले प्यार होता है और बाद में कैसे दिल टूटता है और बीच में जो ट्विस्ट आते हैं, उसके इर्द-गिर्द यह अपकमिंग फिल्म घूमती नजर आएगी।

    Photo Credit- Instagram

    यह भी पढ़ें- Varun Dhawan-जाह्नवी कपूर ने शुरू की Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari की शूटिंग, शेयर किया मुहूर्त का वीडियो

    मोशन पोस्टर की शुरुआत में वरुण धवन के अलग-अलग फोटो दिखाए गए, जिसमें कुछ में वह खुशी है, तो कुछ में चेहरे पर उदासी नजर आ रही है। वहीं, जाह्नवी कपूर की भी कुछ तस्वीरें पोस्टर में दिखाई गई, जिसमें उनके भी अलग-अलग मिजाज दिखाए गए हैं। इसकी टैगलाइन है कि 'दो दिल तोड़ने वाले और एक खतरनाक प्लान' कहती है, जो एक मजेदार सफर का माहौल बनाती है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

    कब रिलीज होगी वरुण धवन की फिल्म?

    इस फैमिली ड्रामा फिल्म को 2 अक्टूबर 2025 को दशहरे के मौके पर सिनेमाघरों में उतारा जाएगा। फिल्म की रिलीज डेट की जानकारी मेकर्स ने खुद मोशन पोस्टर शेयर कर दी है। इसके साथ ही, बता दिया गया है कि फिल्म का टीजर 28 अगस्त को जारी किया जाएगा।

    करण जौहर की फिल्म के मोशन पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा गया कि 'मंडप सजेगा, महफिल जमेगी, पर सनी और तुलसी की एंट्री से बदल जाएगी पूरी स्क्रिप्ट।' प्रशंसक मूवी के इस नए अपडेट पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari: बड़े पर्दे पर धमाल मचाएगी जाह्नवी-वरुण की जोड़ी! नई रिलीज डेट का हुआ एलान