Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आवारा कुत्तों के सपोर्ट में उतरा बॉलीवुड, जॉन अब्राहम ने CJI को लिखा पत्र, रवीना टंडन ने किया कड़ा विरोध

    Updated: Tue, 12 Aug 2025 08:00 PM (IST)

    सुप्रीम कोर्ट के आवारा कुत्तों पर दिए गए फैसले के खिलाफ बॉलीवुड के कई सितारे खड़े हो गए हैं। इस मामले को लेकर जॉन अब्राहम ने सीजेआई को पत्र लिख डाला वहीं रवीना टंडन ने इसका कड़ा विरोध किया है। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि दिल्ली एनसीआर के स्ट्रीट डॉग को सड़कों से हटाकर शेल्टर्स में रखा जाए।

    Hero Image
    सुप्रीम कोर्ट ने दिया आवारा कुत्तों को हटाने का आदेश

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने आवारा कुत्तों पर ऐसा फैसला सुना दिया कि आम लोगों के साथ बॉलीवुड सितारे भी कोर्ट के खिलाफ खड़े हो गए हैं। दरअसल आवारा कुत्तों के बढ़ते हमलों और रेबीज के कारण हो रही मौतों की संख्या में बढ़ोतरी के चलते सुप्रीम कोर्ट ने अधिकारियों को इन कुत्तों को शेल्टर होम में रखने का आदेश दे दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई और कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज इस फैसले के खिलाफ खड़े हो गए और आवारा कुत्तों का सपोर्ट किया।

    जॉन ने लिखा CJI को पत्र

    बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम ने सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया बी आर गवई को पत्र लिखा और उसमें सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश में बदलाल की मांग की। उन्होंने लिखा, ' मुझे उम्मीद है कि आप इस बात से सहमत होंगे कि ये आवारा नहीं बल्कि सामूदायिक कुत्ते हैं। इनका लोग सम्मान करते हैं, इन्हें खिलाते-पिलाते हैं'। जॉन ने यह बताया कि पशु जन्म नियंत्रण के नियम के मुताबिक कुत्तों को शेल्टर होम में नहीं रखते हैं। बल्कि उनका वैक्सीनेशन करवाकर उन्हीं इलाकों में छोड़ देते हैं'।

     फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    यह भी पढ़ें- ‘वे खतरा नहीं...' अवारा कुत्तों को हटाने के कोर्ट के फैसले पर Jhanvi Kapoor समेत इन सितारों ने जताई आपत्ति

    एक्टर ने इस समस्या का एक समाधान बताते हुए लिखा, 'कई शहरों में एबीसी का नियम अपनाया जाता है और दिल्ली भी ऐसा कर सकती है। नसबंदी के दौरान कुत्तों को रेबीज की वैक्सीन लगाई जाती है, जिसके बाद काटने की घटनाएं कम हो जाती हैं।

    रवीना टंडन ने जताया विरोध

    एक्ट्रेस रवीना टंडन ने भी सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले की कड़ी आलोचना की है, उन्होंने इसे बिना सोचे-समझे लिया गया कदम बताया है। रवीना ने कहा कि यह फैसला टीकाकरण वाले और टीकाकरण न करवाए गए दोनों तरह के कुत्तों, साथ ही बीमार और स्वस्थ कुत्तों, दोनों की जान को खतरे में डाल सकता है, क्योंकि उन्हें एक साथ रखने की बात की जा रही है। यह धरती सब जानवरों के लिए है, इसान अपने लिए सेल्फिश हो रहा है। असली सॉल्यूशन निकालने के बजाय जानवरों को निशाना बनाया जा रहा है'।

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    इनके अलावा जाह्नवी कपूर, वरुण धवन, वीर दास जैसे सेलेब्स ने भी सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश का विरोध किया है। बता दें सु्प्रीम कोर्ट ने अधिकारियों को 5000 से ज्यादा कुत्तों के लिए शेल्टर होम बनवाने का आदेश दिया है।

    यह भी पढ़ें- Tehran Trailer Out: इस बार आतंकियो को नहीं मिलेगी कोई माफी, धांसू ट्रेलर के बाद कब और कहां देखें जॉन की फिल्म