Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'आपकी लव स्टोरी हो सबसे अच्छी...' Hrithik Roshan पर सुजैन खान ने लुटाया प्यार, बर्थ डे पर कही दिल की बात

    Updated: Wed, 10 Jan 2024 06:36 PM (IST)

    Hrithik Roshan Birthday फिल्म कहो ना प्यार है से बॉलीवुड में अपने पांव जमाने वाले ऋतिक रोशन ने इतने सालों में तगड़ी फैन फॉलोइंग एन्जॉय की है। प्रोफेशनल फ्रंट के साथ ही ऋतिक पर्सनल फ्रंट पर भी खूब चर्चा में रहे। सुजैन खान के साथ उनकी जोड़ी काफी पसंद की जाती थी। ऋतिक के बर्थ डे पर सुजैन ने स्वीट पोस्ट करते हुए अपने दिल की बात कही है।

    Hero Image
    ऋतिक रोशन और सुजैन खान की फाइल फोटो

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Hrithik Roshan Birthday: बी टाउन के गुड लुकिंग एक्टर और फैंस के 'ग्रीक गॉड' ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) आज 50 साल के हो गए। उनके स्पेशल डे पर फिल्म फ्रैटर्निटी के अलग-अलग लोगों ने उन्हें विश किया। फैंस ने भी अपने फेवरेट एक्टर के लिए स्वीट बर्थ डे विशेज पोस्ट कीं और अब उस शख्स की बर्थ डे विश आ गई है, जिसका सबको इंतजार था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऋतिक को एक्स वाइफ से मिली ये बर्थ डे विश

    ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान ने वीडियो शेयर करते हुए उन्हें बर्थ डे विश किया है। सुजैन और ऋतिक अब अलग हो चुके हैं, लेकिन एक दूसरे के लिए इनके मन में इज्जत अब भी बरकरार है। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर दोनों एक दूसरे के लिए अपने मन की बात कहने से अब भी कतराते नहीं हैं। सुजैन ने ऋहान और ऋदान की फोटो के साथ ऋतिक का वीडियो शेयर किया है। इस पर उन्होंने जो कैप्शन लिखा, उसने सबका ध्यान खींचा। 

    'सबसे अच्छी लव स्टोरी हो...'

    सुजैन ने लिखा, 'हैप्पी हैपियस्ट बर्थ डे रे...आप सच में 'फादर ओशियन' हो। रे और रिड्ज को आपने बहुत सारा प्यार और कमिटमेंट दी है। मैं उम्मीद करती हूं कि आपको और भी ज्यादा सक्सेस मिले, सबसे अच्छी लव स्टोरी हो और आपके सारे सपने पूरे हों...गॉड ब्लेस यू। 50 में भी आप 30 के लगते हो!!'

    View this post on Instagram

    A post shared by Sussanne Khan (@suzkr)

    फैंस ने दिया सुजैन पर ये रिएक्शन

    सुजैन की पोस्ट ने फैंस का दिल छू लिया है। उन्होंने उनकी ब्रेवरी की तारीफ की है। ऋतिक को बर्थ डे विश करने के साथ ही उन्होंने सुजैन की मैच्योर बिहेवियर को लेकर तारीफ की है। 

    ऋतिक रोशन वर्कफ्रंट

    ऋतिक की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें, तो एक्टर की फिल्म 'फाइटर' रिलीज होगी। मूवी 25 जनवरी को रिलीज हो रही है। 

    यह भी पढ़ें: Hrithik Roshan Birthday: अनिल कपूर ने ऋतिक रोशन को बताया 'फाइटर', बर्थ डे पर शेयर की फिल्म से अनदेखी तस्वीर