'मुसलमान हैं इसलिए...' संभल मामले पर अभिनेत्री Swara Bhaskar ने निकाला गुस्सा, बोलीं- सब बकवास है
स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) का विवादों से पुराना नाता है। एक बार फिर अभिनेत्री अपने बड़बोलेपन को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने हाल ही में संभल मामले पर अपनी बात रखी है। अभिनेत्री का कहना है कि लोगों को मुस्लमान होने की वजह से टारगेट किया जा रहा है जबकि न्यायपालिका ने अपने आप से निर्णय लेना छोड़ दिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। स्वरा भास्कर को बेबाकी से कई एक्टिव मुद्दों पर अपनी बात रखते हुए देखा जाता है। वो तमाम पॉलिटिकल, सोशल और गर्माए मुद्दों पर अपनी बात रखती आई हैं। इसके अलावा वो एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर भी काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं।
कई लोग हुए थे घायल
अब हाल ही में एक्ट्रेस ने संभल विवाद पर अपनी राय रखी है। रविवार को संभल जिले में मुगलकाल की जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा भड़क गई थी। टीम सर्वे के लिए मस्जिद गई थी। वहीं लोग कोर्ट के इस आदेश का लगातार विरोध कर रहे थे। इन प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव और जगह-जगह आगजनी की। इसमें फायरिंग के दौरान 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 30 से ज्यादा घायल हो गए थे। इस पूरे मामले पर सियासी बयानबाजी अभी भी जारी है और मामला अभी पूरी तरह से शांत नहीं हो पाया है।
स्वरा भास्कर ने निकाली अपनी भड़ास
सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए स्वरा भास्कर ने कहा कि हम उस स्थिति पर हैं, जहां कानून नागरिकों की हत्या सिर्फ इसलिए कर रहा है क्योंकि वे मुसलमान हैं। उन्होंने लिखा कि न्यायपालिका इस समय भगवान से सलाह ले रही है कि उन्हें अपना काम कैसे करना है। यह पूरी तरह से बकवास है।
We are at that point in India where law enforcement is murdering citizens because they are Muslims. And the judiciary ?? They are probably seeking advise from God about how to do their job. Absolute shitshow. #Sambhal
— Swara Bhasker (@ReallySwara) November 26, 2024
चुनाव में फहाद अहमद की हुई थी हार
वहीं स्वरा भास्कर के पति को हाल ही में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा था। फहाद अणुशक्ति नगर विधानसभा सीट से लड़ रहे थे जिसमें वो सना मलिक से हार गए। इसके बाद स्वरा भास्कर ने ईवीएम पर ठीकरा फोड़ा था। पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'पूरा दिन वोट होने के बावजूद EVM मशीन 99% कैसे चार्ज हो सकती है ? इलेक्शन कमीशन जवाब दे...अणुशक्ति नगर विधानसभा में जैसे ही 99% चार्ज मशीने खुलीं उसके बीजेपी समर्थित एनसीपी को वोट मिलने लगे आखिर कैसे?'
वहीं संभल मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उपद्रवियों के पोस्ट को सार्वजनिक जगहों पर लगाने और बवाल के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए कहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।