Bhool Bhulaiya नहीं, ये है तब्बू की पहली हॉरर मूवी, इस वजह से परिवार साथ बैठकर नहीं देख पाएंगे
बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू (Tabu) अपनी फिल्मों के लिए जानी जाती हैं। हॉरर फिल्मों में भूल भुलैया 2 से पहले वह एक दमदार हॉरर मूवी में काम कर चुकी हैं। इस फिल्म को परिवार के साथ बैठकर देखना बेहद मुश्किल है। आइए इसकी कहानी से जुड़ी पूरी जानकारी विस्तार से जानते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस तब्बू किसी परिचय की महोताज नहीं हैं। सिनेमा लवर्स के बीच उनकी मूवीज का जिक्र हमेशा चलता है। तब्बू का नाम उन चुनिंदा एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल किया जाता है, जिनके काम की सराहना की जाती है और जो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। हॉरर फिल्म की बात करें, तो तब्बू की भूल भुलैया को खूब पसंद किया गया, लेकिन इससे पहले भी वह एक बेहतरीन हॉरर मूवीज में नजर आ चुकी हैं।
कार्तिक आर्यन स्टारर भूल भुलैया 2 में तब्बू का किरदार देखा गाय था, लेकिन इसे देखने के बाद लोगों को लगा कि यह पहली बार है, जब तब्बू किसी हॉरर मूवी में नजर आई हैं। हालांकि, ऐसा नहीं है वह साल 2003 की एक हॉरर फिल्म में काम कर चुकी हैं, जिसे काफी पसंद किया गया था। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
हवा फिल्म को परिवार के साथ नहीं देख पाएंगे
तब्बू की हॉरर फिल्म की लिस्ट में पहला नाम हवा का शामिल किया जाता है। साल 2003 में रिलीज हुई यह फिल्म इतनी डार्क और इंटेंस थी कि इसे परिवार के साथ देखना काफी मुश्किल काम था। सिनेमा लवर्स तो इसकी कहानी का अक्सर जिक्र करते हैं।
यह भी पढ़ें- Drishyam 3 में होगी इन दो स्टार्स की वापसी, फिल्म की कहानी पर भी आया बड़ा अपडेट
हवा एक सुपरनैचुरल हॉरर फिल्म है और इसमें तब्बू ने संजना नाम की महिला का किरदार निभाया है। मूवी की कहानी में दिखाया गया है कि कैसे संजना एक बुरी आत्मा यानी भूत के चंगुल में फंस जाती हैं। इस फिल्म को आप परिवार के साथ इसलिए नहीं देख सकते हैं, क्योंकि इसमें दिखाए गए सीन काफी बोल्ड है, जो देखकर आपको भी हैरानी हो सकती है।
तब्बू का रोल फिल्म में कैसा है?
तब्बू का किरदार एक सिंगल मदर का था, जो अपने बच्चों का बुरी आत्मा से बचाव करने के लिए लड़ती है। इसमें वह इकलौती लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आई। फिल्म को उनकी इमोशन एक्टिंग ने बेहद स्पेशल बना दिया था। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा धमाकेदार परफॉर्मेंस नहीं दे पाई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 3.75 करोड़ का कलेक्शन किया था। इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।