Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Virat Kohli को डेट करने का तमन्ना भाटिया ने बताया सच, एक्ट्रेस ने खोला 15 साल पुरानी अफवाह का राज

    Updated: Sun, 03 Aug 2025 07:40 PM (IST)

    अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने विराट कोहली के साथ अपने रिश्ते की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने बताया कि वे सिर्फ एक विज्ञापन की शूटिंग के दौरान मिले थे और उसके बाद कभी बात नहीं की। तमन्ना ने यह भी कहा कि उन्हें बुरा लगता है जब उनके बारे में गलत अफवाहें फैलाई जाती हैं।

    Hero Image
    तमन्ना भाटिया और विराट कोहली (Photo Credit- Jagran)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग लेकर आइटम नंबर को लेकर वह चर्चा में रहती हैं। बड़े पर्दे से लेकर ओटीटी पर उनके काम का जलवा देखने को मिलता है। एक्ट्रेस की लव लाइफ को लेकर हमेशा अटकलें तेज होती रहती हैं। हाल ही में उनका नाम विजय वर्मा के साथ जोड़कर देखा गया। बाद में दावा किया गया कि दोनों का ब्रेकअप हो गया। इस बीच एक्ट्रेस ने एक पॉपुलर क्रिकेटर संग नाम जुड़ने पर चुप्पी तोड़ी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) ने हाल ही में बताया कि उनकी फिल्म स्त्री 2 के गाने को लेकर एक मां ने उन्हें बताया था कि उनका बेटा आज की राज को देखने के बाद ही खाना खाता है। इसके बाद अब एक्ट्रेस का नया बयान चर्चा में आ गया है, जो उन्होंने रिलेशनशिप की अफवाहों को लेकर दिया है।

    विराट कोहली संग जुड़ा था तमन्ना का नाम

    तमन्ना ने एक निजी मीडिया संस्थान को दिए इटंरव्यू में भारतीय क्रिकेट सुपरस्टार विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ कथित तौर पर नाम जुड़ने पर सफाई दी है। उन्होंने कहा, 'मुझे इस बात का हद से ज्यादा बुरा लग रहा है, क्योंकि मैं विराट कोहली से केवल एक दिन के लिए मिली थी। शूटिंग के बाद विराट से मैंने कभी बात नहीं की और ना ही उनसे कभी मुलाकात की।

    यह भी पढ़ें- Tamannaah Bhatia का ये गाना देखकर बच्चे खाते हैं खाना, फोन करके खुद मम्मियों ने बोली ये बात

    क्या है 15 साल पहले वायरल हुई फोटा का सच?

    साल 210 की बात है, जब विराट कोहली संग तमन्ना की एक तस्वीर वायरल हुई थी। इसे लेकर दावा किया गया था कि दोनों डेट कर रहे हैं। हालांकि, एक्ट्रेस ने साफ कर दिया कि यह एक विज्ञापन की शूट की तस्वीर थी और इसके लिए ही दोनों बातचीत करते नजर आए थे।

    अफवाहों के बारे में एक्ट्रेस का कहना है कि यह बाद थोड़ी बाद में समझ आती है कि आप इसे लेकर कुछ नहीं कर सकते हैं। आपके बारे में कुछ गलत अफवाहें फैलाई जा रही हैं, तो आपको बस चुप रहना होता है, क्योंकि इस पर किया भी क्या जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- तमन्ना भाटिया ने पाकिस्तानी क्रिकेटर संग शादी की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मैं उनसे मिली...