Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tanushree Dutta के साथ-साथ चलती है कंट्रोवर्सी, हैरेसमेंट से पहले एक्टर-डायरेक्टर पर लगाए थे शॉकिंग इल्जाम

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 01:39 PM (IST)

    भारत में ,MeToo आंदोलन की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) ने रोते हुए अपना एक वीडियो पोस्ट किया है। उन्होंने दावा किया कि उन्हें अपने ही घर में परेशान किया जा रहा है। तनुश्री ने यह भी बताया कि उन्होंने पुलिस में भी इस मामले की शिकायत की है।

    Hero Image
    तनुश्री दत्ता ने शेयर किया वीडियो (फोटो-इंस्टाग्राम)

     एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। फिल्म 'आशिक बनाया आपने' से मशहूर हुईं तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) ने इंस्टाग्राम पर एक चिंताजनक वीडियो शेयर किया है। इस क्लिप में वो रोते हुए ये कहती नजर आ रही हैं कि पिछले 4-5 सालों से उन्हें कई लोग परेशान कर रहे हैं, घर की नौकरानियों द्वारा चोरी कर रही हैं और उनका दरवाजा पीटा जा रहा है। रोजाना तेज आवाजों से वो परेशान हो चुकी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तनुश्री ने पुलिस में की शिकायत

    तनुश्री दत्ता ने आगे बताया कि इन बार-बार होने वाली घटनाओं ने उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर डाला है। हालांकि उन्होंने वीडियो में किसी का नाम नहीं लिया है। उन्होंने वीडियो में कहा,"मैं परेशान हो गई और पुलिस को फोन किया...उन्होंने मुझे पुलिस स्टेशन आकर शिकायत दर्ज कराने को कहा। मैं शायद कल या परसों जाऊंगी।"

    यह भी पढ़ें- Tanushree Dutta: 'वह सबसे सहज किसर नहीं हैं...', तनुश्री दत्ता ने इमरान हाशमी संग किसिंग सीन को बताया अजीब

    View this post on Instagram

    A post shared by Tanushree Dutta Miss India Universe (@iamtanushreeduttaofficial)

    नाना पाटेकर पर लगाया था आरोप

    बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब तनुश्री इस तरह के विवाद को लेकर चर्चा में रही हों। एक्ट्रेस इससे पहले भी कई मामलों को लेकर सुर्खियों में थीं। साल 2018 में #MeToo आंदोलन के दौरान, तनुश्री दत्ता ने अपने "हॉर्न ओके प्लीज"के को-स्टार नाना पाटेकर पर फिल्म के सेट पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाकर मीडिया का ध्यान खींचा था। हालांकि, साल 2019 में पुलिस ने आरोपों को खारिज कर दिया। नाना पाटेकर को क्लीन चिट दे दी गई थी।

    विवेक अग्निहोत्री ने किया गलत व्यवहार

    इसके बाद साल 2005 में फिल्म चॉकलेट की शूटिंग के दौरान तनुश्री ने विवेक अग्निहोत्री पर अपने साथ बुरा व्यवहार करने का आरोप लगाया था। तनुश्री ने कहा कि वो जानबूझकर उन्हें स्कर्ट में पूरी यूनिट के सामने बैठा कर रखते थे। उन्हें अपनी बॉडी ढकने नहीं दी जाती थी।

    तनुश्री ने कहा कि कई बार क्रू रेडी नहीं होता था और सेट पर देर से आने पर मुझ पर चिल्लाया जाता था। उन्होंने कहा- 'एक दिन, जब मैं सेट पर पांच मिनट देर से पहुंची, तो उसने मुझे पर चिल्लाया और अनप्रोफेशनल कहा। कभी कभी मैं सेट पर आती थी, जब लाइट्स भी नहीं लगी होती थीं।'

    View this post on Instagram

    A post shared by Tanushree Dutta Miss India Universe (@iamtanushreeduttaofficial)

    फिल्म इंडस्ट्री से बना ली थी दूरी

    विवाद के बाद, तनुश्री दत्ता ने फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली और सार्वजनिक रूप से कम ही नजर आईं। उन्होंने आध्यात्मिक यात्रा शुरू की और कथित तौर पर एक साल से ज्यादा समय तक एक आश्रम में रहीं। बाद में, अभिनेत्री बौद्ध ध्यान का अभ्यास करने के लिए लद्दाख गईं।

    आशिक बनाया आपने के अलावा तनुश्री ने भागम भाग, ढोल जैसी फिल्मों में काम किया। इसके अलावा तमिल फिल्म थीराधा विलायट्टू पिल्लई में भी वो दिखाई दीं। उन्हें आखिरी बार 2013 की टीवी सीरीज सुपरकॉप्स वर्सेज सुपर विलेन में देखा गया था।

    यह भी पढ़ें- तनुश्री दत्ता ने Emraan Hashmi संग अपनी केमिस्ट्री को बताया था भाईचारा, अब 'शोटाइम' एक्टर ने किया रिएक्ट