Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tanushree Dutta अपने ही घर में हुईं हैरेसमेंट का शिकार, रोती हुईं बोलीं- 2018 से झेल रही हूं लेकिन अब…

    Updated: Tue, 22 Jul 2025 11:44 PM (IST)

    बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) एक बार फिर से चर्चा में है। सोशल मीडिया पर तनु का एक लेटेस्ट वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें आशिक बनाया आपने अभिनेत्री बुरी तरह रोती हुई नजर आ रही है। आइए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है।

    Hero Image
    तनुश्री दत्ता का झलका दर्द (photo credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली।फिल्म आशिक बनाया आपने से फैंस के दिलों में अपनी खास जगह बनाने वाली तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) को भला कौन नहीं जानता है, लेकिन एक्टिंग से नाता तोड़ने वाली तनु आजकल अपने निजी जीवन के मामलों को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नाना पाटेकर (Nana Patekar) पर मी टू (Me Too) अभियान के तहत लगाए गए आरोपों के बाद एक बार फिर से तनु का नाम सुर्खियां बटोर रहा है। जिसकी वजह उनका सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो है जिसमें वह हैरेसमेंट को लेकर खुलासा करती हुईं नजर आ रही है। तनुश्री के इस वीडियो ने सनसनी मचा दी है। आइए जानते आखिर पूरा मामला क्या है।

    वायरल हुआ तनुश्री दत्ता का वीडियो 

    दरअसल मंगलवार को तनुश्री दत्ता ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह बुरी तरह रोती हुई नजर आ रही है। इसके अलावा उन्होंने वीडियो में यह कहा है-  उनको उनके ही घर में हैरेसमेंट का शिकार होना पड़ रहा है।

    यह भी पढ़ें- बेस्ट किसर नहीं हैं Emraan Hashmi? तनुश्री दत्ता ने 3 मूवीज में दिए एक्टर संग बोल्ड सीन, फिर क्यों कही ये बात

    तंग आकर मैंने पुलिस को फोन किया पुलिस आई और उन्होंने मुझसे कहा कि आप थाने आकर मामले की पूरी जानकारी दें और अपनी रिपोर्ट दर्ज कराएं। मैं काफी समय से परेशान चल रही हूं और पिछले 5 सालों से मैं ये सब झेल रही हूं। मेरा जीवन एकदम बर्बाद हो गया है।मैं बीमार हूं, ना ही में कोई काम कर पा रही हो ना ही अपने घर की तरफ ध्यान दे पा रही हूं।

    इससे पहले देर हो जाए कोई कृपया मेरी मदद करें और इस समस्या से बाहर आने में।मैं घर पर मेड नहीं रख पा रहीं हूं, मेरी जासूसी की जाती है। इसका अलावा वीडियो के कैप्शन में तनुश्री दत्ता 2018 वाले मी टू अभियान का भी जिक्र किया है। हालाँकि, इस पूरे वीडियो के दौरान अभिनेत्री ने किसी का नाम नहीं लिया है। सोशल मीडिया पर तनु का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स भी उनके इस वीडियो को देखकर हैरान हैं।

    नाना पाटेकर पर लगाए थे गंभीर आरोप 

    साल 2018 में जब दुनियाभर में मी टू अभियान चरम पर था, तब इससे बॉलीवुड भी अछूता नहीं रहा था। उस दौरान तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर यौन शोषण जैसे गंभीर आरोप लगाए थे। इस मामले में अभिनेत्री ने गणेश आचार्य पर भी आरोप लगाए थे। 

    यह भी पढ़ें- Vikrant Massey के अलावा इन सेलेब्स ने करियर की पीक पर बॉलीवुड को कहा अलविदा, हर कोई रह गया था हैरान